अनुष्का शार्मा की आने वाली क्राइम थ्रिलर फिल्म 'NH 10' का नया गाना 'छिल गए नैना' रिलीज हो चुका है. इस गाने में अनुष्का एक रॉक स्टार की तरह स्टेज पर परफॉर्म करती नजर आ रही हैं.
हाई बीट म्यूजिक के साथ पेश किए गए इस गाने के बोल हैं 'छिल गए नैना'. इस गाने को गाया है कनिका कपूर और दीपांशू पंडित ने और इसे संगीत दिया है संजीव-दर्शन ने. हाईवे पर हुए एक हादसे पर आधारित यह फिल्म अनुष्का शर्मा के प्रोडक्शन हाउस की पहली फिल्म है. 6 मार्च 2015 को रिलीज होने जा रही इस फिल्म में अनुष्का के साथ एक्टर नील भुपलम और दर्शन कुमार नजर आएंगे.
देखें फिल्म 'NH 10' का गाना 'छिल गए नैना':