वरुण धवन की फिल्म 'अक्टूबर' को रिलीज के पहले दिन दर्शकों का धीमा रिस्पॉन्स मिला था, लेकिन फिल्म ने वीकेंड पर रफ्तार पकड़ ली है. वहीं, टाइगर श्रॉफ की 'बागी 2' भारत में 200 करोड़ रुपये के कलेक्शन के करीब है.
फिल्म क्रिटिक तरण आदर्श ने ट्वीट के जरिए ये जानकारी साझा की. तरण ने 'अक्टूबर' के कलेक्शन के बारे में बताया कि शुक्रवार को फिल्म को धीमी शुरुआत मिली मगर इसके बाद फिल्म ने वीकेंड पर रफ्तार पकड़ी है. अगर फिल्म आनेवाले वीकडेज में इस मोमेंटम को बरकरार रख पाती है तो फिल्म के लिए बेहतर होगा.
Review: अरसे बाद पर्दे पर बेहतरीन लव स्टोरी, 'अक्टूबर' वरुण की बेस्ट फिल्म
तरण ने आगे बताया कि फिल्म ने शु्क्रवार को 5.04 करोड़ रुपए कमाए थे. इसके बाद शनिवार को फिल्म की कमाई 7.47 करोड़ रही और रविवार को ये बढ़कर 7.74 करोड़ हो गई. इस तरह फिल्म ने 3 दिनों में 12.51 करोड़ रुपये कमा लिए हैं.
इसके अलावा फिल्म 'बागी 2' की बात करें तो फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर शानदार प्रदर्शन किया है और साल की अब तक की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्मों में शुमार हो गई है. फिल्म ने देश के बाहर भी सम्मानजनक कमाई की है.#October shows a SUPER 48.21% GROWTH on Sat... Metros/plexes are clearly contributing heavily to the revenue... Should continue the upward trend on Sun... Fri 5.04 cr, Sat 7.47 cr. Total: ₹ 12.51 cr. India biz.
— taran adarsh (@taran_adarsh) April 15, 2018
Box office: बागी 2 की कमाई 150 करोड़ के पार, October ने कमाए इतने करोड़
तरण आदर्श ने ट्वीट के जरिए फिल्म के ओवरऑल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन का भी जिक्र किया. तरण के ट्वीट के मुताबिक बागी 2 देश में 200 करोड़ रूपये की कमाई करने के काफी करीब है. फिल्म ने 199.55 करोड़ रूपये की कमाई कर ली है. इसके अलावा फिल्म ने देश के बाहर 43.82 की कमाई की है. फिल्म की कुल कमाई की बात करें तो इसने कुल 243.37 की कमाई कर ली है.
#Baaghi2 has fared very well Overseas... Total after Weekend 3: $ 6.7 million [₹ 43.82 cr].#Baaghi2 Worldwide biz at a glance...
Note: GrossBO after Weekend 3
India: ₹ 199.55 cr
Overseas: ₹ 43.82 cr
Worldwide GrossBO: ₹ 243.37 cr
— taran adarsh (@taran_adarsh) April 16, 2018