साल 1983 के क्रिकेट वर्ल्डकप पर बन रही फिल्म को कब रिलीज किया जाएगा ये तय हो गया है. इस फिल्म में रणवीर सिंह कपिल देव की भूमिका में होंगे. इस वर्ल्डकप को भारत ने जीता था और कपिल देव इसके हीरो थे.
कबीन खान के निर्देशन में बन रही फिल्म 83 की रिलीज डेट आधिकारिक रूप से तय हो गई है. इसे 5 अप्रैल, 2019 को रिलीज किया जाएगा. फिल्म की शूटिंग 2018 के बीच में शुरू होगी. फिल्म की निर्माता रिलायंस एंटरटेनमेंट है. इस फिल्म में 1983 की भारतीय क्रिकेट टीम के सदस्य मोहिन्दर अमरनाथ, एस एस मदनलाल, संदीप पाटिल, श्रीकांत, दिलीप वेंगेस्कर आदि के किरदार भी नजर आएंगे. इनकी मौजूदगी में पिछले दिनों कबीर खान ने फिल्म की घोषणा की थी. कबीर खान ने बताया कि ये फिल्म वर्ल्ड कप 1983 और उससे जुड़े किस्सों कहानियों पर आधारित है.
रणवीर सिंह बनेंगे कपिल देव, 1983 वर्ल्ड कप पर बन रही है फिल्म
रणवीर सिंह को 83 की टीम के सदस्य ही क्रिकेट की ट्रेनिंग देंगे. उन्होंने भरोसा दिलाया कि वे एक-एक कर हमेशा शूटिंग पर मौजूद रहेंगे. जितना हो सके उतनी बढियां ट्रेनिंग भी देंगे. सिर्फ रणवीर को नहीं बल्कि उन सभी किरदारों को जो इस फिल्म में काम करने वाले हैं.
बता दें कि 1983 के वर्ल्डकप के ऐतिहासिक फाइनल में भारत ने वेस्टइंडीज को 43 रनों से हराया था. भारत ने पहली बार वर्ल्डकप में जीत दर्ज की थी. ये फिल्म इसी जीत पर आधारित है.