scorecardresearch
 

फिल्म पानीपत के एक्टर ने ठुकराया बिग बॉस 14 का ऑफर, बोले- मेरे बस की बात नहीं

साहिल सलाथिया के करियर की बात करें तो उन्होंने फिल्म पानीपत से डेब्यू किया था. मूवी में उनके काम का काफी पसंद किया गया था. इस फिल्म में अर्जुन कपूर, कृति सेनन और संजय दत्त लीड रोल में थे.

Advertisement
X
साहिल सलाथिया
साहिल सलाथिया

Advertisement

सलमान खान के शो बिग बॉस 14 के लिए टीवी और बॉलीवुड के सितारों को अप्रोच किया जा रहा है. हालांकि अभी तक किसी का नाम कंफर्म नहीं हुआ है. लेकिन इस बीच कई सेलेब्स ऐसे भी हैं जो बिग बॉस 14 का हिस्सा बनने से मना कर चुके हैं. इस फेरहिस्त में पानीपत के एक्टर साहिल सलाथिया का नाम जुड़ गया है.

बिग बॉस 14 में आने से इस एक्टर ने किया मना

साहिल सलाथिया ने अर्जुन कपूर की फिल्म पानीपत में शमशेर बहादुर का रोल प्ले किया था. साहिल ने बिग बॉस 14 का ऑफर ठुकरा दिया है. टाइम्स ऑफ इंडिया से बातचीत में साहिल सलाथिया ने इसकी जानकारी दी है. साहिल ने बताया कि उन्हें सलमान खान के शो का ऑफर मिला था लेकिन उन्होंने इसे करने से मना कर दिया. इसकी वजह बताते हुए साहिल ने कहा- मैंने कभी बिग बॉस फॉलो नहीं किया. मैं एक एक्टर हूं और एक्टिंग ही मेरा पैशन है.

Advertisement

View this post on Instagram

Weekend monkey business!! A/B/C/D?!?! 💬🥰 or Left/Right?! 💬🥰 . . A. The man on the Left. B. The guy on the Right. C. Either,tbh. Koi bhi chalega! D. Neither,tbh. I have better taste than this! . . Bored in the house,in the house bored just like you! No hate,only Love!!!! ❤️😇🥰 . . Major Disclaimer : that kickass coat on the right is not animal fur! It’s Faux fur! No animal cruelty! Animals are HEART! ❤️ @peta @petaindia #FauxFur #FauxFurCoat #MensFashion #streetstyle #mensstreetstyle @nyfw @springstudios . . Please tap for credits! 😇🙏🏾 . . #ActorsLife #Chameleon #chameleonsofinstagram #ThisOrThat

A post shared by Sahil Salathia (@sahilgsalathia) on

''एक घर में अलग माइंडसेट के लोगों के साथ कैद होना मेरे बस की बात नहीं है. अगर मैंने कभी बिग बॉस में पार्टिसिपेट भी किया तो मैं शो के इतिहास का सबसे खराब कंटेस्टेंट कहलाऊंगा. मैं इस तरह का शख्स नहीं जो लड़ाई करे या फिर एंटरटेनमेंट के लिए किसी को गाली दे.''

सुशांत केस LIVE: रिया के साथ ED दफ्तर में पिता-भाई मौजूद, मनी लॉन्ड्रिंग पर पूछताछ

बॉलीवुड को लगी किसकी नजर? इन 6 सितारों ने आत्महत्या कर दी जान

साहिल के करियर की बात करें तो उन्होंने फिल्म पानीपत से डेब्यू किया था. मूवी में उनके काम का काफी पसंद किया गया था. इस फिल्म में अर्जुन कपूर, कृति सेनन और संजय दत्त लीड रोल में थे. वहीं बिग बॉस 14 की बात करें तो शो के 20 सितंबर से प्रीमियर होने की खबरें हैं. कहा जा रहा है कि इस बार बिग बॉस में लॉकडाउन पर थीम देखने को मिलेगा. ये सीजन पिछले सभी सीजन्स से हटकर होने वाला है.

Advertisement

Advertisement
Advertisement