श्रीदेवी के अचानक निधन से पूरे बॉलीवुड में शोक की लहर है. हर कोई अपने तरीके से अभिनेत्री को श्रद्धांजलि दे रहा है. इसी बीच KriArj इंटरटेंमेंट और अनुष्का शर्मा ने अपनी फिल्म परी की स्क्रीनिंग रद्द कर दी है.
28 फरवरी को होली के दिन इंडस्ट्री के लोगों के लिए फिल्म की स्पेशल स्क्रीनिंग रखी गई थी. लेकिन श्रीदेवी के देहांत के कारण इसे रद्द कर दिया गया है. फिल्म की निर्माता प्रेरणा अरोड़ा के कहा कि वो श्रीदेवी के निधन से स्तंब्ध हैं और दिल से काफी निराश हैं. श्रीदेवी बॉलीवुड की बहुत बड़ी अभिनेत्री थीं.
श्रीदेवी की मौत की खबर सुन बेटी को नहीं हो रहा था भरोसा
प्रेरणा ने आगे कहा कि उनके शानदार करियर को याद करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि देने का फैसला लिया गया है. टीम मैनेजमेंट और अनुष्का ने ये निर्णय लिया है कि फिल्म की स्क्रीनिंग नहीं की जाएगी. फिल्म परी में अनुष्का शर्मा के अलावा परमब्रता चटर्जी ने मुख्य भूमिका अदा की है.
श्रीदेवी को श्रद्धांजलि देने के लिए यहां क्लिक करें
प्रेरणा ने कहा कि काफी समय बाद ऐसी फिल्म आई है जिसके कंटेंट के बारे में सस्पेंस बरकरार है. उम्मीद है ये फिल्म दर्शकों के बीच अपनी जगह बनाने में सफल रहेगी. बता दें कि फिल्म अगले महीने 2 मार्च को होली के दिन रिलीज की जाएगी.
बहन ने कर दिया था श्रीदेवी पर मुकदमा, हाल ही में मिली थीं दुबई में
वहीं श्रीदेवी की बात करें तो उनके जाने से पूरा बॉलीवुड दुखी है. मुंबई के सेलिब्रेशन क्लब में श्रीदेवी के पार्थिव शरीर के अंतिम दर्शन किए जा रहे हैं, यहां दोपहर 12.30 बजे तक अंतिम दर्शन किए जा सकेंगे.