हाल ही में रिलीज हुए फिल्म 'पिकू' के मजेदार ट्रेलर की तरह उसका नया गाना भी मजेदार है. इस फिल्म का पहला गाना 'द जर्नी सॉन्ग' रिलीज हो चुका है.
इस गाने में दिल्ली से कोलकाता के लिए रवाना हुए अमिताभ बच्चन, दीपिका पादुकोण और इरफान के सफर को फिल्माया गया है. इस गाने को आवाज दी है श्रेया घोषाल और अनुपम रॉय ने. इस गाने को लिखा और कंपोज किया है अनुपम रॉय ने. पीकू, बाबा और राना के इस यादगार सफर को बयां करने वाले इस गाने में दीपिका शानदार नजर आ रही हैं.
शूजित सरकार की डायरेक्शन में बनी इस फिल्म में बाप-बेटी के रिश्तों को बयां किया गया है. यह फिल्म 8 मई को रिलीज होने जा रही है.
देखें फिल्म पीकू का गाना 'द जर्नी सॉन्ग':