बॉक्स ऑफिस पर अमिताभ बच्चन, इरफान खान और दीपिका पादुकोण स्टारर फिल्म 'पीकू' को मध्य प्रदेश सरकार ने राज्य में टैक्स फ्री कर दिया है.
8 मई को रिलीज हुई इस फिल्म को 3 हफ्ते हो गए हैं लेकिन सिनेमाघरों में अभी भी इस फिल्म को खूब दर्शक मिल रहे हैं. बाप बेटी की खट्टी मिट्ठी नोक झोंक पर बेस्ड इस फैमिली ड्रामा फिल्म को दर्शकों और क्रिटिक्स दोनों की सराहना मिली है. इसके चलयही वजह है कि मध्य प्रदेश की सरकार ने इस फिल्म को राज्य में टैक्स फ्री घोषित कर दिया है. टैक्स फ्री होने के चलते इस फिल्म की टिकट के कम दाम होने पर ज्यादा से ज्यादा दर्शक इस फिल्म से जुड़ पाएंगे.
इस फिल्म में दीपिका 'पीकू' नाम की लड़की का किरदार अदा कर रही हैं और अमिताभ उनके पिता का रोल. यह फिल्म अब तक 100 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई कर चुकी है.