scorecardresearch
 

...अगर आमिर की PK हो गई फ्लॉप तो?

बॉलीवुड में इनदिनों सबसे ज्‍यादा किसी फिल्‍म की चर्चा है तो वो फिल्‍म 'पीके' है . आमिर खान और अनुष्‍का स्‍टारर इस फिल्‍म ने बॉलीवुड फैन्‍स के दिल में रिलीज से पहले ही जगह बना ली है.

Advertisement
X
Film PK
Film PK

बॉलीवुड में इनदिनों सबसे ज्‍यादा किसी फिल्‍म की चर्चा है तो वो फिल्‍म 'पीके' है . आमिर खान और अनुष्‍का स्‍टारर इस फिल्‍म ने बॉलीवुड फैन्‍स के दिल में रिलीज से पहले ही जगह बना ली है. पहले इस फिल्‍म के पोस्‍टर्स चर्चा में रहे तो फिर आमिर की अजीबो गरीब हरकतें. बॉलीवुड फैन्‍स बेसब्री से इस फिल्‍म के रिलीज का इंतजार कर रहें है. उन्‍हें उम्‍मीद है कि यह फिल्‍म भी आमिर खान की पहले रिलीज हुईं फिल्‍मों जैसे '3 इडियट्स', 'धूम 3' की तरह हिट साबित होगी. अगर यह फिल्‍म हिट रहती है तो क्‍या होगा और अगर यह फ्लॉप होगी तो क्‍या होगा? जानते हैं इन प्‍वाइंट्स के जरिए:

Advertisement

'PK' फिल्‍म अगर फ्लॉप होती है तो:

1. ऐसा नहीं है कि यह आमिर की पहली फ्लॉप फिल्‍म होगी क्‍योंकि आमिर की इससे पहले रिलीज हुई ज्यादातर फिल्‍में चाहे हिट रही हों. लेकिन बीच में ऐसा दौर भी आया जब आमिर की फिल्‍म 'लगान' को ऑस्‍कर के लिए नॉमीनेशन मिला, और वहीं 'लगान' के बाद रिलीज हुई फिल्‍म 'मंगलपांडे' बॉक्‍स ऑफिस पर फ्लॉप साबित हुई.

2. 'PK' फ्लॉप हुई तो इसका सबसे ज्‍यादा असर आमिर के फैन्‍स पर पड़ेगा, क्‍योंकि उनके फैन्‍स के मुताबिक यह फिल्‍म हिट साबित होगी और अगर ऐसा नहीं हुआ तो उनकी उम्‍मीदें तो धरी की धरी रह जाएंगी.

3. 'PK' के फ्लॉप होने का कारण इस फिल्‍म का म्‍यूजिक भी हो सकता है. क्‍योंकि अभी तक इस फिल्‍म के जितने भी गाने रिलीज हुए हैं उनमें फ्रेशनेस जैसी कोई बात नहीं है. फिल्‍म के गानों की बात करें तो यह बिलकुल '3 इडियट्स' फिल्‍म के गानों की याद दिलाते हैं. जैसे इस फिल्‍म के 'लव इज वेस्‍ट ऑफ टाइम' की बात करें तो यह फिल्‍म 3 इडियट्स के 'जूबी डुबी जूबी डुबी' गाने की याद दिलाता है.

Advertisement

4. अगर यह फिल्‍म फ्लॉप होती है तो एक बात तो तय हो जाएगी कि नंगे होने पर भी फिल्‍म हिट हो जाए यह मुमकिन नहीं.

5. शायद इस फिल्‍म के फ्लॉप होने के बाद राजकुमार हिरानी कॉमेडी ड्रामा से हट कर कोई और जोनर की फिल्‍म बनाएं. क्‍यों‍कि अब तक उन्‍होंने कॉमेडी ड्रामा पर बेस्‍ड फिल्‍में ही बनाई हैं.

'PK' फिल्‍म हिट हुई तो

1. अगर यह फिल्‍म हिट हुई तो सबसे ज्‍यादा फायदा सुशांत सिंह राजपूत के करियर को होगा.

2. अनुष्‍का शर्मा भी पहली बार मिस्‍टर परफेक्शनिस्‍ट के साथ इस फिल्‍म में नजर आएंगी. फिल्‍म हिट हुई तो अनुष्‍का का करियर ग्राफ और फीस में यक‍ीनन इजाफा होगा.

3. 'PK' फिल्‍म के बारे यह भी चर्चाएं हैं कि यह फिल्‍म 300 करोड़ कमा सकती है. अगर ऐसा हुआ तो यह फिल्‍म बॉलीवुड हिस्‍ट्री में 300 करोड़ के क्‍लब की शुरुआत करने वाली पहली फिल्‍म होगी.

4. 'PK' के हिट होने पर अगर इस फिल्‍म को बेस्‍ट बॉलीवुड फिल्‍म का अवॉर्ड मिलता है तो यह देखना मजेदार होगा कि आमिर खान इस अवॉर्ड को लेने जाते हैं या नहीं.

5. इस फिल्म में आमिर खान भोजपुरी भाषा में बात करते नजर आएंगे. फिल्म हिट हुई तो जाहिर है आमिर के भोजपुरी डायलॉग भी चर्चा में रहेंगे जिससे शायद पिछड़ी भाषा मानी जाने वाली भोजपुरी भाषा को भी अहम दर्जा मिल जाए.

Advertisement
Advertisement