scorecardresearch
 

फिल्‍म 'PK' का नया गाना 'नंगा पुंगा दोस्‍त' रिलीज

फिल्‍म 'पीके' का नया गाना 'नंगा पुंगा दोस्‍त' रिलीज हो गया है. इस गाने को आमिर खान और अनुष्‍का शर्मा पर फिल्‍माया गया है. गाने में आमिर खान बच्‍चों जैसी हरकतें करते नजर आ रहे हैं.

Advertisement
X
Aamir khan
Aamir khan

फिल्‍म 'पीके' का नया गाना 'नंगा पुंगा दोस्‍त' रिलीज हो गया है. इस गाने को आमिर खान और अनुष्‍का शर्मा पर फिल्‍माया गया है. गाने में आमिर खान बच्‍चों जैसी हरकतें करते नजर आ रहे हैं.

Advertisement

'PK' का गाना 'नंगा पुंगा दोस्‍त'

यही नहीं इस गाने में उन्‍हें एक्‍टर सलमान की तरह शर्ट फाड़ते हुए भी दिखाया गया है. इस गाने को श्रेया घोषाल ने गाया है. 'नंगा पुंगा दोस्‍त' गाने में आमिर खान का किरदार मशहूर कॉमेडियन मिस्‍टर बीन की याद दिला रहा है. डायरेक्‍टर राजकुमार हिरानी द्वारा डायरेक्‍ट की गई यह फिल्‍म 19 दिसंबर को रिलीज होने जा रही है. फिल्‍म में आमिर खान, अनुष्‍का शर्मा के अलावा संजय दत्‍त और सुशांत राजपूत भी अहम रोल में नजर आएंगे.

Advertisement
Advertisement