एक्टर केके मेनन और टिस्का चोपड़ा स्टारर फिल्म 'रहस्य' का ट्रेलर लॉन्च हो चुका है. इस फिल्म को राइटर-डायरेक्टर मनीष गुप्ता ने डायरेक्ट किया है.
फिल्म की कहानी एक टीनेज लड़की की हत्या पर आधारित है. इसमें यह लड़की अपने मां बाप की इकलौती संतान है. इसकी इसके घर में ही हत्या कर दी जाती है. पुलिस तहकीकात करती है, जिसमें हत्या की आशंका उसके पिता पर जताई जाती है.
यह फिल्म अपनी कहानी के चलते इस साल काफी चर्चा में रही, क्योंकि इस फिल्म की कहानी को नोएडा में हुए आरुषि मर्डर केस से मिलता जुलता बताया जा रहा था. आरुषि के पैरेंट्स की ओर से इस फिल्म की रिलीज पर रोक लगाने के लिए एक याचिका भी कोर्ट में दायर की थी, जिस पर मुंबई हाईकोर्ट ने इसकी रिलीज पर 13 जून तक रोक लगा दी.
हालांकि अब इस फिल्म का ट्रेलर लॉन्च हो चुका है. इस ट्रेलर में फिल्म के ऑफिशियल ट्रेलर को 5 नवंबर को लॉन्च करने की जानकारी भी दी गई है.