scorecardresearch
 

Film Review: पढ़ें कैसी फिल्‍म है रणदीप-आलिया की फिल्‍म 'हाइवे'

इम्तियाज अली की रोड मूवी हाइवे रिलीज हो गई है. उत्तर भारत के शहरों में फिल्माई गई फिल्म में आलिया भट्ट और रणदीप हुड्डा की अनोखी जोड़ी है. आइए जानते हैं फिल्म में क्या है खास...

Advertisement
X
फिल्‍म हाइवे
फिल्‍म हाइवे

स्टार 2.5
कलाकार रणदीप हुड्डा और आलिया भट्ट
डायरेक्टर इम्तियाज अली
बजट लगभग 40 करोड़ रु.
कई बार इरादे अच्छे होते हैं, लेकिन काम मन मुताबिक नहीं हो पाता. ऐसा ही कुछ इम्तियाज अली की हाइवे के बारे में कह सकते हैं. जब वी मेट, लव आज कल और रॉकस्टार जैसी फिल्म बनाने वाले अली इस बार भी बेहतरीन आइडिया लेकर आए, लेकिन वे कमजोर स्क्रीन प्ले और स्क्रिप्ट की वजह से चूकते दिखे.

Advertisement

फिल्म जीवन को देखने के दो नजरियो को पेश करती है, लेकिन कहीं-कहीं ट्रैक से उतर जाती है, और हर चीज मिस-मैच लगने लगती है. फिल्म उत्तर भारत के शहर और कल्चर को देखने के लिए डिस्कवरी के सफर जैसी लगने लगती है. सड़कें और सफर अली की फिल्मों की खासियत रही है और हाइवे में वह रस पूरी तरह से है.

कहानी में कितना दम
फिल्म में अमीर बाप की बेटी वीरा (आलिया भट्ट) है. उसकी शादी होने वाली है और वे अपने मंगेतर के साथ घूमने जाती है तो वहां क्रिमनल महाबीर (रणदीप हुड्डा) उसका अपहरण कर लेता है. महाबीर को जब वीरा की हकीकत का पता चलता है तो उसे बेचने की बातें भी उठने लगती हैं. वहीं, वीरा है कि महाबीर के साथ रहकर जीवन की सचाइयों से रू-ब-रू होती है और महाबीर और उसके गैंग को लेकर उसके नजरिये में बदलाव आने लगता है. आखिर में सब कुछ वैसा होता है, जैसा हिंदी फिल्मों में उम्मीद की जाती है. कहानी टुकड़ों में ठीक है, लेकिन इसमें वह एक्स फैक्टर और जुनून मिसिंग है जो अली की फिल्मों की जान होता है.

Advertisement

स्टार अपील
आलिया भट्ट फिल्म में अच्छी लगती हैं, फिल्म के फर्स्ट हाफ में बतौर वीरा वे कुछ खास असर नहीं डाल पाती हैं, लेकिन जैसे-जैसे फिल्म आगे बढ़ती है वीरा तेजी के साथ कनेक्ट करती है और आखिर तक वे पूरी तरह से दर्शकों के दिल में उतर चुकी होती है. वहीं, रणदीप हुड्डा को अकसर सलेक्टिव फिल्में करने के लिए जाना जाता है, वे महाबीर के रोल में खूब जमे हैं, हालांकि सेकंड हाफ में थोड़े कमजोर लगते हैं, फर्स्ट हाफ में वे बढ़िया हैं. हो सकता है डायरेक्टर ने ऐसा दोनों ऐक्टर्स को स्पेस देने के लिए किया होगा.

कमाई की बात
इम्तियाज अली स्थापित डायरेक्टर हैं, और वे उन डायरेक्टरों में से हैं जिनकी फिल्मों का इंतजार किया जाता है. हाइवे भी मोस्ट अवेटेड फिल्मों में से है. जिसकी वजह उनका डायरेक्शन और रणदीप-आलिया की अनोखी जोड़ी को माना जा सकता है. फिल्म का बजट 40 करोड़ रु. बताया जाता है, ऐसे में फिल्म को कड़ी मशक्कत करनी होगी क्योंकि फिल्म की कहानी कुछ अलग है, स्टारकास्ट अनोखी है, और मसाले के मामले में थोड़ी ड्राई है. इसलिए इसकी सफलता मासेज से कनेक्ट करने पर ही निर्भर करती है. फिल्म मे ए.आर. रहमान का म्युजिक है जो अच्छा लगता है. बाकी फिल्म से बहुत बड़े चमत्कार की उम्मीद कम ही है.

Advertisement
Advertisement