कल्ट फिल्म डीडीएलजे का मॉर्डन देसी अवतार ‘हम्प्टी शर्मा की दुलहनिया’ हिट होने की राह पर है. वरुण धवन और आलिया भट्ट के लीड रोल वाली इस फिल्म ने पहले वीकएंड पर 33.74 करोड़ रुपये की कमाई की है. आलिया भट्ट इसी साल रिलीज हुई ‘टू स्टेट्स’ के जरिए पहले भी एक बंपर वीकएंड देख चुकी हैं. वरुण को इस बार ‘मैं तेरा हीरो’ के मुकाबले और भी अच्छी ओपनिंग मिली है.
ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने एक ट्वीट कर इस फिल्म की कमाई के बारे में जानकारी दी.
#HSKD surpasses ALL expectations and has a FANTABULOUS Sunday: Fri 9.02 cr, Sat 11.25 cr, Sun 13.46 cr. Total: ₹ 33.74 cr nett. India biz.
— taran adarsh (@taran_adarsh) July 14, 2014
फिल्म की प्रचार समेत कुल लागत 29 करोड़ रुपये है. जाहिर है कि पहला वीकएंड ही मुनाफा लेकर आया है. ये तब है जब सैटेलाइट, ओवरसीज और म्यूजिक राइट्स से हुई 24 करोड़ रुपये की कमाई को नहीं जोड़ा गया.हम्प्टी शर्मा की दुलहनिया की कमाई दो चीजों से प्रभावित भी हुई. मुंबई में तेज बारिश और मराठी फिल्म लाई भारी. रितेश देशमुख की बतौर प्रॉड्यूसर और लीड हीरो पहली फिल्म लाई भारी ने मराठी सिनेमा में सफलता के सारे रेकॉर्ड तोड़ने की तैयारी कर ली है. फिल्म ने पहले वीकएंड पर 10.55 करोड़ रुपये की कमाई की है.
#LaiBhaari [Marathi] has a MIND-BOGGLING weekend. Fri 3.10 cr, Sat 3.60 cr, Sun 3.85 cr. Total: ₹ 10.55 cr. Note: Maharashtra biz only.
— taran adarsh (@taran_adarsh) July 14, 2014