scorecardresearch
 

पहले वीकएंड पर 34 करोड़ रुपये कमाए वरुण-आलिया की हम्प्टी शर्मा की दुलहनिया ने

कल्ट फिल्म डीडीएलजे का मॉर्डन देसी अवतार ‘हम्प्टी शर्मा की दुलहनिया’ हिट होने की राह पर है. वरुण धवन और आलिया भट्ट के लीड रोल वाली इस फिल्म ने पहले वीकएंड पर 33.74 करोड़ रुपये की कमाई की है.

Advertisement
X
वरुण धवन और आलिया भट्ट की केमिस्ट्री को खूब पसंद किया गया हम्प्टी शर्मा की दुलहनिया में
वरुण धवन और आलिया भट्ट की केमिस्ट्री को खूब पसंद किया गया हम्प्टी शर्मा की दुलहनिया में

कल्ट फिल्म डीडीएलजे का मॉर्डन देसी अवतार ‘हम्प्टी शर्मा की दुलहनिया’ हिट होने की राह पर है. वरुण धवन और आलिया भट्ट के लीड रोल वाली इस फिल्म ने पहले वीकएंड पर 33.74 करोड़ रुपये की कमाई की है. आलिया भट्ट इसी साल रिलीज हुई ‘टू स्टेट्स’ के जरिए पहले भी एक बंपर वीकएंड देख चुकी हैं. वरुण को इस बार ‘मैं तेरा हीरो’ के मुकाबले और भी अच्छी ओपनिंग मिली है.

Advertisement

पढ़ें हम्प्टी शर्मा की दुलहनिया का रिव्यू ="http:>

ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने एक ट्वीट कर इस फिल्म की कमाई के बारे में जानकारी दी.

फिल्म की प्रचार समेत कुल लागत 29 करोड़ रुपये है. जाहिर है कि पहला वीकएंड ही मुनाफा लेकर आया है. ये तब है जब सैटेलाइट, ओवरसीज और म्यूजिक राइट्स से हुई 24 करोड़ रुपये की कमाई को नहीं जोड़ा गया.

हम्प्टी शर्मा की दुलहनिया की कमाई दो चीजों से प्रभावित भी हुई. मुंबई में तेज बारिश और मराठी फिल्म लाई भारी. रितेश देशमुख की बतौर प्रॉड्यूसर और लीड हीरो पहली फिल्म लाई भारी ने मराठी सिनेमा में सफलता के सारे रेकॉर्ड तोड़ने की तैयारी कर ली है. फिल्म ने पहले वीकएंड पर 10.55 करोड़ रुपये की कमाई की है.

 

Advertisement

Advertisement
Advertisement