4 स्टार
कृष-3
डायरेक्टरः राकेश रोशन
कलाकारः ऋतिक रोशन, प्रियंका चोपड़ा, कंगना रनोट, विवेक ओबेरॉय
दिवाली के मौके पर बाजार में कटरीना छाप फुलझड़ियां हैं तो ईशा गुप्ता एटम बम भी है. लेकिन बॉक्स ऑफिस पर इस हफ्ते जो बम गिरा उसका नाम कृष-3 है. पिछले महीने भर से सिर्फ फ्लॉप फिल्मों का मुंह देखने वाले बॉक्स ऑफिस की मनहूसियत कुछ कम होने की उम्मीद है. राकेश रोशन ने सिद्ध कर दिया है कि इस बाप-बेटे के डेडली कॉम्बिनेशन का कोई जवाब नहीं है और कोई तोड़ भी नहीं. फिल्म की कहानी अच्छाई और बुराई के बीच की सामान्य लड़ाई है, लेकिन इसमें कोई शुबहा नहीं कि फिल्म की प्रेजेंटेशन, टेक्नोलॉजी और एक्शन बेमिसाल हैं.
कहानी में कितना दम
फिल्म की कहानी एकदम सामान्य है. अच्छाई है, बुराई है. विलेन हैं. हीरो हैं. लेकिन यह जंग कुछ अलग तरीके की है. बॉलीवुड में शायद इस तरह की हवाई और जबरस्त जंग देखी ही नहीं गई. फिल्म में कृष सुपरमैन जैसे उड़ता है. विलेन एक्समैन कैरेक्टर्स जैसा एहसास देते हैं. फिल्म को देखते हुए फील आती है कि हम कोई इंटरनेशनल बैनर की फिल्म देख रहे हैं. दिवाली पर इस तरह का धमाल एकदम वाजिब है.
स्टार अपील
फिल्म में ऋतिक रोशन अच्छे लगते हैं, लेकिन सरप्राइज पैकेज काल (विवेक) और काया (कंगना) हैं. कह सकते हैं कि यह फिल्म विवेक ओबेरॉय और कंगना रनोट की अब तक की सबसे मजबूत फिल्मों में से एक है. फिल्म को देखने के बाद यह बात भी बखूबी समझ में आ जाती है कि आखिर प्रियंका चोपड़ा कंगना रनोट के साथ प्रमोशन करने से क्यों कतरा रही थीं. वजहः कंगना फिल्म में प्रियंका पर भारी पड़ती दिखी हैं. उनका रंग फीका ही रहा है.
कमाई की बात
कृष की कुल लागत लगभग 100 करोड़ रु. से ऊपर बताई जाती है. अगर पिछले साल की दीवाली को देखें तो बॉक्स ऑफिस पर मुकाबला शाहरुख खान की 'जब तक है जान' और अजय देवगन की 'सन ऑफ सरदार' के बीच था. दोनों फिल्मों ने 100 करोड़ रु. का कारोबार किया था. कृष-3 इस बार अकेली है. अगले 15 दिन में कोई बड़ी फिल्म रिलीज होने वाली है नहीं. इसका ऐक्शन और मसाला देखते हुए, फिल्म हर तरह के दर्शक वर्ग को पसंद आएगी. फिल्म ऐसी है कि एक बार देखी जा सकती है, लेकिन बच्चे शायद इसे बार-बार देखना चाहें...