2018 में रिलीज हुई परमाणु और सत्यमेव जयते की सफलता के बाद जॉन अब्राहम पर्दे पर स्पाई थ्रिलर के साथ लौटे हैं. जॉन अब्राहम की फिल्म रोमियो अकबर वॉल्टर (RAW) सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है. रॉबी ग्रेवाल के डायरेक्शन में बनी मूवी में मौनी रॉय, जैकी श्रॉफ और सिकंदर खेर लीड रोल में हैं. देशभक्ति से लबरेज जॉन की मूवी को बॉलीवुड सेलेब्स ने शानदार रिस्पॉन्स दिया है.
अरशद वारसी ने रॉ देखने के बाद जॉन की एक्टिंग की तारीफ की. उन्होंने लिखा- ''पिछली रात रॉ देखी. जॉन ने एक जलिट किरदार को सहजता और सरलता के साथ निभाया है. सिकंदर खेर शानदार रहे. जैकी श्रॉफी ने सरप्राइज किया है, वे बेहतरीन रहे. रॉ एक इंटेंस मूवी है जिसका स्क्रीनप्ले स्मार्ट है. मूवी के ट्विस्ट पसंद आए.''
Saw #RAW last night @TheJohnAbraham has portrayed a very complexed character with ease & subtlety. @sikandarkher was bang on, @bindasbhidu surprised me, he was brilliant. RAW is an intense film with a very smart screenplay, loved all the twists & reveals...
— Arshad Warsi (@ArshadWarsi) April 4, 2019
हर्षवर्धन राणे ने लिखा- रॉ को इतने बेहतरीन तरीके से शूट किया गया है कि आप उन सभी को गले से लगाना चाहेंगे जिन्होंने देश के लिए अपनी जान दी. जॉन ने अपनी आत्मा फिल्म को दे दी.
Watched #RomeoAkbarWalter a brilliantly shot film that makes you want to hug everyone who dedicated their lives for our country ❤️. @TheJohnAbraham Sir gives it all of his heart and soul. Congratulations #RobbyGrewal @vanessawalia1 @bunty_walia @ajay0701 #RAW TEAM 🇮🇳 pic.twitter.com/Mt1S2sV7MZ
— Harshvardhan Rane (@harsha_actor) April 3, 2019
डायरेक्टर शशांक खेतान ने फिल्म को अच्छा बताया है. डायरेक्टर मिलाप ने भी मूवी को टैरेफिक और शानदार बताया है.
#RAW is a FAB testament to the patriotism of India’s unsung heroes portrayed by the HERO @TheJohnAbraham He is truly TERRIFIC and WINS your heart! ❤️💪 @sikandarkher is super! @bindasbhidu is Fab! Great direction by Robbie Grewal! Congrats @ajay0701 @bunty_walia @AndhareAjit 👏👏
— Milap (@zmilap) April 3, 2019
@bunty_walia @TheJohnAbraham #RomeoAkbarWalter is a very good film. It showcases the life of a deep state agent with atmost sincerity.The clinical nature of their mission and lives is beautifully captured.The Director @robbiegrewal and DOP #TapanBasu have created a superb world.
— Shashank khaitan (@ShashankKhaitan) April 4, 2019
फिल्म क्रिटिक सुभाष के झा ने मूवी को 4 स्टार दिए. मूवी को रेलेवेंट और ग्रिपिंग बताया.
'#RAW ..relevant,visceral.gripping..it is a step-up for the espionage genre with John in full form'. 4 stars. @TheJohnAbraham
— SubhashKJha (@SubhashK_Jha) April 4, 2019
Raw & Rustic ! #RomeoAkbarWalter @bindasbhidu u were calm & commanding , Intense & layered act by @TheJohnAbraham & @sikandarkher one word you stand out@Viacom18Movies #robbiegrewal pic.twitter.com/PM3WNYOGnE
— Nishant Bhuse (@nishantbhuse) April 4, 2019
सुचित्रा कृष्णामूर्ति ने रॉ को रॉकिंग बताया. वहीं अभिषेक बच्चन को अपने बेस्ट बडी जॉन अब्राहम की मूवी देखने का बेहद इंतजार है.
So happy to see this post. Well done boyz @TheJohnAbraham @sikandarkher @bunty_walia Robbie. Can’t wait to see the film!! #RomeoAkbarWalter https://t.co/Y3vJOsXhKk
— Abhishek Bachchan (@juniorbachchan) April 4, 2019
कई लोग ऐसे भी हैं जिन्हें रॉ पसंद नहीं आ रही है. एक यूजर ने लिखा- रॉ में कई कमियां हैं. रफ्तार थीमी है, डायरेक्शन डरावना है और कहानी खराब लिखी गई है.
saw #RAW It is Quite Engaging & Tripping. Must watch #RAWreview #RAW #RomeoAkbarWaltr @Roymouni @sikandarkher @RomeoAkbarWaltr @Viacom18Movies @TheJohnAbraham @KytaProductions @VAFilmCompany @redicefilms @AndhareAjit @vanessawalia1 @ajay0701 @timesmusichub @gaana #JohnAbraham
— Jaey Gajera (@JaeyGajeraIndia) April 3, 2019
#RAW is full of loopholes. Docu-drama, devoid of entertaining and thrilling moments, slow, badly written and horribly directed! pic.twitter.com/HlmNK4i4GQ
— Frenching Adhikari (@Un_French) April 4, 2019
बता दें, रोमियो अकबर वॉल्टर एक भारतीय जासूस की कहानी है. जो अपनी जान की परवाह किए बिना वतन की शांति और सुरक्षा के लिए पाकिस्तान जाता है. रॉ 1971 में हुए भारत-पाक युद्ध के बैकड्रॉप पर बेस्ड है. जासूस बने जॉन ने कई लुक्स अपनाए हैं. रॉ के पहले दिन 6 से 7.30 करोड़ रुपये कमाने की उम्मीद है. पहले जॉन की जगह सुशांत सिंह राजपूत को रॉ के लिए साइन किया गया था. लेकिन अपने कमिंटमेंट्स में बिजी होने के कारण वे ये मूवी नहीं कर पाए.