रणबीर कपूर और जैकलीन फर्नांडीज की फिल्म 'रॉय' का दूसरा गाना रिलीज हो चुका है. यह फिल्म के पहले गाने से बिल्कुल अलग है. 'तू है कि नहीं' रोमांटिक सॉन्ग है, जिसमें रणबीर बाइक पर नजर आ रहे हैं.
इस गाने को अंकित तिवारी ने गाया और कंपोज किया है. इसमें रणबीर हार्ले डेविडसन चलाते हुए जैकलीन फर्नांडीज की यादों में खोए नजर आ रहे हैं. गाने को मलेशिया की खूबसूरत लोकेशंस पर फिल्माया गया है.
टी सीरीज के बैनर तले बनी इस फिल्म को विक्रमजीत सिंह ने डायरेक्ट किया है. 'रॉय' 13 फरवरी 2015 को रिलीज होने जा रही है. फिल्म में रणबीर और जैकलीन के अलावा एक्टर अर्जुन रामपाल भी नजर आएंगे. फिल्म में रोमांस, एक्शन और थ्रिलर तीनों देखने को मिलेंगे.
देखें फिल्म 'रॉय' का गाना 'तू है कि नहीं':