scorecardresearch
 

ऐश्वर्या राय ने सरबजीत के लिए महज 15 मिनट में हां कर दी: उमंग कुमार

सफल और नेशनल अवॉर्ड विनिंग फिल्म 'मैरी कॉम' के बाद डायरेक्टर ओमंग कुमार अब एक और बायोपिक 'सरबजीत' लेकर आ रहे हैं, उमंग कुमार से उनकी इस आने वाली फिल्म को लेकर हुई खास बातचीत के पेश हैं कुछ अंश.

Advertisement
X

Advertisement

सफल और नेशनल अवॉर्ड विनिंग फिल्म 'मैरी कॉम' के बाद डायरेक्टर ओमंग कुमार अब एक और बायोपिक 'सरबजीत' लेकर आ रहे हैं, उमंग कुमार से उनकी इस आने वाली फिल्म को लेकर हुई खास बातचीत के पेश हैं कुछ अंश:

बायोपिक की तरफ आपका इतना झुकाव क्यों है?
नहीं बायोपिक की तरफ कोई झुकाव नहीं है, और मैं वास्तव में 'मैरी कॉम' के बाद 'सरबजीत' नहीं करने वाला था, चार साल पहले ही मेरे पास स्क्रिप्ट आई थी और मैंने 'ना' भी कह दिया था, उस समय दलबीर कौर (सरबजीत की बहन) यह फिल्म किसी और डायरेक्टर के साथ बनाने जा रही थी. उनका ये मकसद था कि‍ उस समय सरबजीत जीवित थे और अगर ये फिल्म बन जाती तो शायद उनकी रिहाई में सहूलियत होती. लेकिन उसी दौरान सरबजीत की जेल में हत्या हो गई और फिल्म बंद हो गई, फिर 'मैरी कॉम' के बाद मेरे पार्टनर संदीप सिंह भी ये स्क्रिप्ट लेकर मेरे पास आए थे लेकिन मैंने उन्हें भी ना कह दिया था क्योंकि स्क्रिप्ट ने मुझे आकर्षित नहीं किया साथ ही मुझे बायोपिक भी नहीं बनानी थी. फिर कुछ समय बाद मुझे खुद को समझ आया कि‍ आखिर मैं यह फिल्म क्यों नहीं बना रहा हूं? फिर थोड़े समय बाद मैंने 'सरबजीत' के वीडियोज देखे, और उन्हें देखकर फिल्म बनाने की सोची.

Advertisement

फिल्म बनाने का मकसद क्या है?
मेरा एक ही मकसद है कि‍ इस फिल्म के जरिए अगर एक प्रतिशत भी जेल में कैद बेगुनाह छूट जाते हैं, तो फिल्म बनाना सफल होगा.

इस फिल्म को बनाने के लिए क्या-क्या फैक्ट्स आपके पास मौजूद थे?
सारे फैक्ट्स मीडिया के पास भी हैं, बाकी बातें उनकी बहन दलबीर कौर ने हमें बताईं, सरबजीत की 3 फोटो भी हमारे पास थी साथ ही उनके द्वारा भेजी गयी चिट्ठियां. हमने वही लुक रणदीप हूडा के ऊपर प्रयोग में लाए हैं.

फिल्म की स्टारकास्ट को चुनने का सफर कैसा रहा?
फिल्म की कास्टिंग बहुत अहम हिस्सा है, मेरा मकसद लोगों को सरप्राईज करना और एक्टर्स को उनके करियर का बेस्ट रोल देना है. यही कारण है कि‍ ऐश्वर्या ने 15 मिनट में और रणदीप ने 20 मिनट में इस फिल्म को करने के लिए हां कह दिया.

क्या मुश्किल था-प्रियंका का 'मैरी कॉम' या ऐश्वर्या का 'सरबजीत' लुक?
दोनों ही मुश्किल और चैलेंजिंग किरदार थे. दोनों को असल जिंदगी की शख्स‍ि‍यतों की तरह दिखाना जरूरी था, अगर प्रियंका चोपड़ा, 'मैरी कॉम' नहीं लगती, तो मेरा प्रयास असफल रहता, वैसे ही ऐश्वर्या को हमने पूरी तरह से 'दलबीर' के किरदार में ढालने की कोशिश की है.

रणदीप ने भी काफी वजन कम किया है?
हां, जब मैंने रणदीप को ये रोल सुनाया तो वो एक पल के लिए सोचने लगे फिर उन्होंने पहले कम बॉडी वाले जेल के सीन शूट किए और बाद में पंजाब वाली शूटिंग हुई. रणदीप ने कई दिनों तक खुद को अपने घर में छोटी सी जेल में कैद कर लिया था. हाथ और पैर में बेड़ियां भी लगा ली थी. तो रणदीप ने बहुत ही ज्यादा मेहनत की है.

Advertisement

आगे कौन सी फिल्में लेकर आ रहे हैं आप?
एक साएको थ्रिलर फिल्म है, जिसके द्वारा आपको फिर से सरप्राईज करूंगा.

Advertisement
Advertisement