scorecardresearch
 

मजेदार होगी फिल्म 'सत्रह को शादी है': सुजीत सरकार

फिल्ममेकर सुजीत सरकार को उम्मीद है कि फिल्म 'सत्रह को शादी है' मजेदार फिल्म होगी.

Advertisement
X
जॉन अब्राहम, सुजीत सरकार और यूटीवी मोशन पिक्चर्स मिलकर  फिल्म प्रोड्यूस कर रहे हैं
जॉन अब्राहम, सुजीत सरकार और यूटीवी मोशन पिक्चर्स मिलकर फिल्म प्रोड्यूस कर रहे हैं

फिल्ममेकर सुजीत सरकार को उम्मीद है कि फिल्म 'सत्रह को शादी है' मजेदार फिल्म होगी. यह फिल्म भोपाल के बैकड्रॉप पर बनाई जा रही है.फिल्म 'शादी के साइड इफेक्ट' के लेखक अरशद सैयद फिल्म को डायरेक्ट कर रहे हैं.

Advertisement

'सत्रह को शादी है' के बारे में बातचीत करते हुए सरकार ने बताया, 'यह भोपाल में हो रही एक शादी के दौरान होने वाली घटनाओं पर बनी है'.

सुजीत को उम्मीद है कि फिल्म लोगों को मजेदार लगेगी. फिल्म की खासियत पर बोलते हुए सुजीत ने कहा, 'फिल्म दो अलग-अलग परिवारों, उनकी समस्याओं, शंकाओं, झगड़ों और तनाव के बारे में है'.

फिल्म में बरुण सोबती, हर्षवर्धन राने, ऋद्धिमा सूद और सपना पब्बी समेत पूरे 50 कलाकार हैं. वहीं जॉन अब्राहम ने फिल्म में गेस्ट अपीयरेंस दी है.

Advertisement
Advertisement