बॉलीवुड अदाकारा और बिग बॉस कंटेस्टेंट रहीं रिमी सेन भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो गई हैं. इन्हीं के साथ भोजपुरी एक्ट्रेस-मॉडल कशिश खान ने भी बीजेपी का हाथ थाम लिया है. रिमी सेन ने कहा कि वो प्रधानमंत्री से प्रभावित हैं और उन्हें जो भी जिम्मेदारी मिलेगी, वो उसे निभाएंगी.
Actor Rimi Sen joins BJP ahead of upcoming assembly elections, says, "I am inspired by PM Modi and will fulfil all responsibilities given" pic.twitter.com/ySuyimZ0cR
— ANI (@ANI_news) 24 January 2017
'हर किसी को संतुष्ट नहीं कर सकती सरकार'
बीजेपी में शामिल होने के बाद रिमी सेन में बीजेपी महासचिव कैलाश विजयवर्गीय द्वारा शाहररुख खान पर किए गए कमेंट पर कहा कि नहीं पता उन्होंने क्या कहा है. उनकी राय हो सकती है. हर कोई अपनी राय रखने का हकदार है. नहीं कहा जा सकता कि ये असहिष्णुता पर हुई बहस का नतीजा है या नहीं. यह काफी संवेदनशील है. लेकिन एक बात है कि सरकार सभी को संतुष्ट नहीं कर सकती. ऐसे लोग होंगे, जो आपके विरोध में और नाराजगी व्यक्त करेंगे. सरकार जो कुछ भी कर सकती है, वो करती है.
विजयवर्गीय ने शाहरुख को बताया दाऊद
कैलाश विजयवर्गीय ने मंगलवार को शाहरुख की तुलना दाऊद इब्राहिम से भी की थी. फिल्म रईस के प्रमोशन में जुटे शाहरुख के लिए उनके फैन्स की भीड़ पर टिप्पणी करते हुए बीजेपी नेता ने कहा था कि दाउद भी सड़क पर उतर आएं तो भीड़ जमा हो जाएगी. इसके साथ ही वड़ोदरा घटना का जिक्र करते हुए इसके लिए भी शाहरुख खान को जिम्मेदार बताया है. आपको बता दें कि फिल्म रईस के प्रमोशन के दौरान कल वडोदरा में भीड़ में एक शख्स की दिल का दौरा पड़ने से मौत हो गई थी. अब उसी पर कैलाश विजय वर्गीय निशाना साध रहे हैं.
हमारा हिंदुस्तान जिंदाबाद था,जिंदाबाद है और जिंदाबाद रहेगा।
— Kailash Vijayvargiya (@KailashOnline) 24 January 2017
अपनी फिल्मो से राष्ट्रभक्ति की अलख जगाने वाले,सनी जी एक #Champion #Indian हैं। pic.twitter.com/QYCobAqDxv
घायल वंस अगेन के बाद अब सनी देओल भैयाजी सुपरहिट की शूटिंग में बिजी
कुछ दिन पहले आई खबरों के मुताबिक, बॉलीवुड अभिनेता अर्जुन रामपाल और जैकी श्रॉफ के भारतीय जनता पार्टी ज्वाइन करने की बातें कही-सुनी जा रही थीं. इस बीच अर्जुन रामपाल पीएम मोदी के स्वच्छता अभियान और नोटबंदी अभियान की प्रशंसा करते देखे गए और बीजेपी नेता कैलाश विजयवर्गीय से मुलाकात करने गए वहीं जैकी श्रॉफ के भी बीजेपी दफ्तर में शामिल होने की खबरें आ रही थीं.