scorecardresearch
 

स्ट्रीट डांसर 3D: डांस ड्रामा के बीच वरुण-श्रद्धा की फिल्म में दिखी भारत-पाक की जंग

Street Dancer 3D Trailer वरुण धवन, श्रद्धा कपूर, नोरा फतेही और प्रभु देवा स्टारर फिल्म स्ट्रीट डांसर 3D का ट्रेलर रिलीज हो गया है. डांस बेस्ड इस फिल्म का ट्रेलर लोगों को काफी पसंद आ रहा है.

Advertisement
X
Street Dancer 3D Trailer: वरुण धवन-श्रद्धा कपूर
Street Dancer 3D Trailer: वरुण धवन-श्रद्धा कपूर

Advertisement

वरुण धवन, श्रद्धा कपूर, नोरा फतेही और प्रभु देवा स्टारर फिल्म स्ट्रीट डांसर 3D का ट्रेलर रिलीज हो गया है. फिल्म का निर्देशन रेमो डिसूजा ने किया है. डांस बेस्ड इस फिल्म का ट्रेलर लोगों को काफी पसंद आ रहा है. सिनेमाघरों में Street Dancer 3D अगले साल 24 जनवरी को रिलीज होगी.

कैसा है ट्रेलर?

फिल्म का ट्रेलर डांस के तड़के से भरपूर है. इस बार रेमो की फिल्म में भारत-पाकिस्तान का एंगल डाला गया है. वरुण धवन हिंदुस्तानी हैं, वहीं श्रद्धा कपूर पाकिस्तानी हैं. रिपब्लिक डे के मौके पर आ रही इस फिल्म में भारत-पाकिस्तान की गूंज उठेगी. प्रभुदेवा के आइकॉनिक सॉन्ग मुकाबला को एक बार फिर रीक्रिएट किया गया है. देशभक्ति से लबरेज सॉन्ग मिले सुर मेरा तुम्हारा.. का बैकग्राउंड में इस्तेमाल किया गया है. डांस सीक्वेंस और डांस बैटल जबरदस्त हैं. रोमांच से भरपूर स्ट्रीट डांसर 3D के ट्रेलर में नोरा फतेही की कम लेकिन इंप्रेसिव झलक दिखी.

Advertisement

देखें ट्रेलर...

स्ट्रीट डांसर 3D में श्रद्धा कपूर की जगह होती कटरीना

 पहले स्ट्रीट डांसर 3D में फीमेल लीड के लिए कटरीना कैफ को कास्ट किया जाना था. लेकिन अपने दूसरे वर्क कमिटमेंट्स की वजह से कटरीना इस मूवी का हिस्सा नहीं बन पाईं. बाद में श्रद्धा कपूर को कास्ट किया गया. वरुण धवन-श्रद्धा कपूर इससे पहले रेमो डिसूजा की ABCD 2 में साथ काम कर चुके हैं. रेमो डिसूजा की ABCD और ABCD 2 दोनों ने ही फिल्मों ने अच्छा बिजनेस किया था.

पंगा से होगी स्ट्रीट डांसर 3D की टक्कर

बॉक्स ऑफिस पर स्ट्रीट डांसर 3D की अश्विनी अय्यर तिवारी की स्पोर्ट्स ड्रामा पंगा से टक्कर होगी. फिल्म में कंगना रनौत मुख्य भूमिका में दिखेंगी. पंगा एक नेशनल लेवल कबड्डी प्लेयर की जिंदगी पर आधारित है. देखना दिलचस्प होगा कि वरुण धवन और कंगना रनौत में से किसकी फिल्म बॉक्स ऑफिस पर बाजी मारती है.

Advertisement
Advertisement