सुशांत सिंह केस को लेकर जिस तरह से कंगना रनौत मुखर होकर सामने आई हैं उसे देखकर, सुशांत सिंह पर फिल्म बनाने वाले प्रोड्यूसर विजय शेखर गुप्ता काफी खुश हैं.
आजतक के साथ बातचीत में प्रोड्यूसर विजय शेखर ने कहा कि मुझे खुशी है कि कंगना में सच बोलने की हिम्मत है, और मैं दबंग रनौत की बातों से 100 फीसदी सहमत हूं और मैं दबंग रनौत के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़ा हूं. हम दोनों एक एड फिल्म को लेकर साथ में काम कर चुके हैं और मैं एक बार फिर कंगना से बात करूंगा और अगर वो सहमत होती हैं तो वो सुशांत सिंह पर बन रही मेरी अपकमिंग फिल्म ‘'सुसाइड और मर्डर: अ स्टार वॉज लॉस्ट' में बतौर कंगना ही रोल प्ले कर सकती हैं.
सूरज पंचोली पर लगे आरोपों पर क्या बोले?
एक्टर सूरज पंचोली पर लग रहे आरोपों को लेकर विजय शेखर गुप्ता का कहना है- सूरज पंचोली को लेकर आ रही खबरों पर उनकी मां का जो गुस्सा है वो जायज है क्योंकि मां तो मां होती है फिर चाहे उसका बेटा कितना ही बड़ा गुनहगार क्यों ना हो. लेकिन मैं यहां एक कहावत भी कहना चाहूंगा कि जैसे बाप वैसा बेटा बाकि आप खुद समझदार हैं मैं आगे कुछ नहीं कहूंगा.
सुशांत के कपड़े, CCTV फुटेज, 56 स्टेटमेंट, बांद्रा पुलिस ने CBI को सौंपे अहम सबूत
प्रोड्यूसर विजय शेखर गुप्ता ने बताया कि सुशांत सिंह पर बन रही उनकी फिल्म इसी साल सितम्बर तक प्लोर पर आ जाएगी और वो इसे 25 दिसम्बर 2020 या 26 जनवरी 2021 को रिलीज करने की सोच रहे हैं. इस फिल्म को देश के 4000 थिएटरों में दिखाया जाएगा क्योंकि विजय शेखर का उम्मीद है कि तब तक कोरोना का इलाज भी आ जाएगा और थिएटरों को खोल दिया जाएगा.
रिया-महेश भट्ट की व्हाट्सएप चैट आई सामने, खुद तोड़ा था सुशांत संग रिश्ता!
इसके अलावा प्रोड्यूसर विजय शेखर ने बताया कि मैं उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी से जल्द ही एक मीटिंग भी करूंगा और मैं नोएडा में एक हिंदी फिल्म इंडस्ट्री की स्थापना करूंगा. ताकि टैलेंटेड लोगों को घर से दूर मुंबई में स्ट्रगल करने के लिए ना जाना पड़े और मैं फिल्म इंडस्ट्री के बाकी दूसरे निर्माताओं-निर्देशकों को जो नोएडा आकर फिल्म बनाना चाहते हैं उनका भी स्वागत करूंगा.