फिल्म 'तलवार' की बॉक्स ऑफिस पर सधी हुई शुरुआत रही है. फिल्म ने पेड प्रीव्यू पर गुरुवार वाले दिन 50 लाख रुपये कमाए थे.
इस फिल्म ने शुक्रवार को 2.50 करोड़ और शनिवार के दिन 2.75 करोड़ रुपये कमाए हैं. तो इस तरह से दो दिनों में अभी तक फिल्म ने 5.75 करोड़ रुपये कमाए हैं. ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने ट्वीट करके इस कमाई की जानकारी दी.
#Talvar witnessed an upward trend on Sat, after national holiday on Fri. Thu previews 50 lacs, Fri 2.50 cr, Sat 2.75 cr. Total: ₹ 5.75
cr.
— taran adarsh (@taran_adarsh) October 4, 2015
फिल्म 'तलवार' को मेघना गुलजार ने डायरेक्ट और जंगली पिक्चर्स के साथ विशाल भारद्वाज ने प्रोड्यूस किया है. फिल्म में इरफान खान, कोंकणा सेन , नीरज कबी मुख्य भूमिका में हैं और फिल्म फेमस आरुषि तलवार मर्डर केस पर आधारित है.