फिल्म 'तेवर' के गाने 'मैं सुपरमैन सलमान का फैन' में अपने तेवर दिखाने वाले अर्जुन कपूर के बाद अब फिल्म की लीड एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा पर फिल्माया गया गाना 'राधा नाचेगी' रिलीज हो चुका है.
इस गाने में सोनाक्षी नई राधा के लुक में नजर आ रही हैं. इस गाने में सोनाक्षी ट्रेडिशनल लुक में बेहद खूबसूरत लग रही हैं. इस गाने में सोनाक्षी ने बेहतरीन डांस किया है. सोनाक्षी के अलावा इस गाने में मनोज बाजपेयी भी नजर आ रहे हैं. इस गाने को रितु पाठक, शबाब साबरी और दिनेश साबरी ने गाया है और इसे कंपोज किया है साजिद-वाजिद ने.
इस फिल्म में अर्जुन कपूर कबड्डी प्लेयर के किरदार में नजर आएंगे. इस फिल्म को अमित शर्मा ने डायरेक्ट किया है. यह फिल्म अगले साल 9 जनवरी को रिलीज होने जा रही है.
फिल्म तेवर का गाना 'राधा नाचेगी'