scorecardresearch
 

अर्जुन कपूर और सोनाक्षी सिन्‍हा की फिल्‍म 'तेवर' का ट्रेलर लॉन्‍च

अर्जुन कपूर और सोनाक्षी सिन्‍हा स्‍टारर फिल्‍म 'तेवर' का एक्‍शन से भरपूर ट्रेलर लॉन्‍च हो चुका है. ट्रेलर अर्जुन कपूर के एक्‍शन स्‍टंट और सोनाक्षी के लटके झटकों से लैस है.

Advertisement
X
Film Tevar
Film Tevar

अर्जुन कपूर और सोनाक्षी सिन्‍हा स्‍टारर फिल्‍म 'तेवर' का एक्‍शन से भरपूर ट्रेलर लॉन्‍च हो चुका है. ट्रेलर अर्जुन कपूर के एक्‍शन स्‍टंट और सोनाक्षी के लटके झटकों से लैस है.

Advertisement

देखें फिल्‍म तेवर का ट्रेलर

यह फिल्‍म तेलुगू फिल्‍म 'ओकाडु' का बॉलीवुड रिमेक है. इस फिल्‍म में सोनाक्षी सिन्‍हा आगरा की रहने वाली लड़की का किरदार निभा रहीं हैं. फिल्‍म सोनाक्षी के अलावा सुपरस्‍टार कमल हासन की बेटी श्रुति हासन ए‍क आइटम नंबर पर थिरकती नजर आएंगी.

 अमित शर्मा द्वारा निर्देशित इस फिल्‍म में मनोज बाजपेयी भी हैं और अर्जुन पिंटू की भूमिका में दिखेंगे, जो कबड्डी चैंपियन हैं और सलमान खान के बहुत बड़े फैन हैं. यह फिल्‍म 9 जनवरी 2015 को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है.

Advertisement
Advertisement