महात्मा गांधी की पुण्यतिथि 30 जनवरी को फिल्म द गांधी मर्डर दुनियाभर में रिलीज होने जा रही है, लेकिन भारत में इसकी रिलीज रद्द कर दी गई है, क्योंकि खास तत्वों ने फिल्म के निर्माताओं को धमकी दी है. यह फिल्म एक विवादित विषय को उठाती है. बता दें कि 30 जनवरी 1948 को गांधी जी की नाथूराम गोडसे ने हत्या कर दी थी.
फिल्म की निर्माता लक्ष्मी आर. अय्यर ने आईएएनएस से कहा, "हमने 'द गांधी मर्डर' को भारत में रिलीज न करने का निर्णय लिया है. भारत एक बड़ा बाजार है, और यहां हर तरह के लोग हैं. दुर्भाग्यवश कुछ तत्वों ने निर्माता और निर्देशक को धमकी दी है, जिसमें शारीरिक रूप से नुकसान पहुंचाने की धमकी भी शामिल है."
Some promotions in Australia and New Zealand
The Gandhi Murder ❤️🤘@DeshbandhuSmrth @thegandhimurder #gandhi #thegandhimurder #movie pic.twitter.com/MyuIlIw2ZV
— Lakshmi R. Iyer (@LakshmiRIyer) January 23, 2019Advertisement
Violence flared after the death of a man who preached ahimsa. #TheGandhiMurder, releases worldwide on 30th January, 2019. Watch the trailer – https://t.co/nJFHA1AzPg@lucapasqualino @IAmStephenLang #Gandhi #MahatmaGandhi #Mahatma pic.twitter.com/h7tHWtCG9s
— TheGandhiMurder (@thegandhimurder) January 23, 2019
The producers of The Gandhi Murder have decided against releasing the movie in India, citing security concerns. #thegandhimurder https://t.co/QIqBd51fln pic.twitter.com/pW7PfrFKOm
— TheGandhiMurder (@thegandhimurder) January 23, 2019
करीम त्रैदिया और यूएई स्थित निर्देशक पंकज सहगल द्वारा सहनिर्देशित इस फिल्म में महात्मा गांधी की 30 जनवरी, 1948 को हुई हत्या के पीछे की वास्तविक सच्चाई पर निर्माताओं की सोच को सामने रखती है. अय्यर ने कहा, "केंद्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड ने पिछले वर्ष इसे मंजूरी दे दी थी। यह किसी भी रूप में पक्षपातपूर्ण नहीं है। यदि भारतीय सच जानने के प्रति अधिक उत्सुक हैं, तो यह सही समय नहीं है."
फिल्म में अमेरिकी अभिनेता स्टीफन लैंग और दिवंगत अभिनेता ओम पुरी के अलावा अन्य लोग शामिल हैं. धमकी के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा, "ये अनजान लोग हैं और अनजान नंबरों से काल करते हैं. धमकी देने वाले निर्माताओं के परिवार, अन्य कारोबार से अच्छी तरह परिचित हैं."