बॉलीवुड एक्टर नसीरुद्दीन शाह और अरशद वारसी की जोड़ी एक बार फिर से फिल्म 'इरादा' में नजर आने वाली है. फिल्म का ट्रेलर लॉन्च कर दिया गया है जिसमें दोनों का अंदाज काफी जुदा लग रहा है.
'इश्किया' के बाद इस फिल्म में नजर आएगी नसीरुद्दीन शाह और अरशद वारसी की जोड़ी
फिल्म 'इश्किया' और 'डेढ़ इश्किया' में नसीरुद्दीन शाह और अरशद वारसी की जोड़ी को लोगों ने काफी पसंद किया था. नई फिल्म 'इरादा' में अब ये दोनों पंजाब के जहरीले पानी की कहानी पर बनी इस सस्पेंस थ्रिलर फिल्म में लड़ते दिखेंगे.
Irada Official Movie Trailer Naseeruddin Shah Movie#IradaTrailer #Irada #naseeruddinshah #MissUniverse #Quanticohttps://t.co/JqqoJT23nc
— TrailerZ (@TrailerZ3x7) January 24, 2017
इरादा को न्यू कमर अपर्णा सिंह ने डायरेक्ट किया है. 'इरादा' के ट्रेलर लांच पर फिल्म की पूरी स्टारकास्ट नजर आई. नसीर और अरशद के अलावा फिल्म में शरद केलकर, दिव्या दत्ता और सागरिका घाटगे भी अहम भूमिकाओं में दिखेंगे.