अनिल कपूर, जॉन अब्राहम और नाना पाटेकर की फिल्म कॉमेडी फिल्म 'वेलकम बैक' का ट्रेलर रिलीज हो गया है. ट्रेलर देखकर यह साफ कहा जा सकता है कि यह फिल्म दर्शकों को इस साल की बेहतरीन कॉमेडी डोज बन सकती है.
यह फिल्म अनीस बज्मी निर्देशित फिल्म 'वेलकम' (2007) की सीक्वल है. ट्रेलर में कुछ कलाकार पहले रिलीज हुई फिल्म से बदले गए हैं जैसे इस बार फिल्म में अक्षय कुमार और कटरीना की जगह जॉन अब्राहम और श्रुति हसान नजर आएंगी. ट्रेलर में नाना पाटेकर अपने बिदांस डॉन स्टाइल में एक बार फिर गुदगुदाएंगे और अनिल कपूर एक बार फिर मजनू भाई के स्टाइल में लोगों का दिल जीतेंगे.
यह फिल्म 4 सितंबर को रिलीज
होने जा रही है. एक्टर अनिल कपूर ने 'वेलकम बैक' के ट्रेलर रिलीज की जानकारी ट्वीट कर दी. आप भी देखें.
Trailer hai kamaal, Film hogi bemisaal #WelcomeBack to the Mob Wedding of the decade! @ErosNow http://t.co/VfML9VkHDS
— Majnu Bhai (@AnilKapoor) July 6, 2015