scorecardresearch
 

54 साल पुरानी थ्रिलर के रीमेक में नजर आ सकते हैं शाहिद कपूर

पद्मावत की सफलता के बाद शाहिद कपूर फिल्म बत्ती गुल मीटर चालू की शूटिंग में व्यस्त चल रहे हैं.

Advertisement
X
शाहिद कपूर
शाहिद कपूर

Advertisement

पद्मावत की सफलता के बाद शाहिद कपूर फिल्म 'बत्ती गुल मीटर चालू' की शूटिंग में व्यस्त चल रहे हैं. खबर आ रही है कि वो मनोज कुमार की एक पुराणी थ्रिलर के रीमेक में काम करते नजर आ सकते हैं.

एक लीडिंग डेली की रिपोर्ट के मुताबिक शाहिद, मनोज कुमार और साधना की थ्रिलर फिल्म 'वो कौन थी' के रीमेक में काम कर सकते हैं. फिलहाल निर्माताओं ने इसे बनाने के राइट्स हासिल कर लिए हैं. मनोज कुमार की फिल्म 1964 में रिलीज हुई थी.

'बत्ती गुल मीटर चालू' के सेट पर सच में गुल हुई बत्ती, रुकी शूटिंग

रीमेक की कास्टिंग का काम शुरू कर हो चुका है. रीमेक में भी फिल्म के दो आइकॉनिक सान्ग लिए जाएंगे. फिल्म के गीत 'नैना बरसे रिमझिम रिमझिम', और 'लग जा गले' को रीक्रिएट किए जाने की चर्चा है.

Advertisement

उधर, फिल्म बत्ती गुल मीटर चालू के प्रडेक्शन हाउस से शाहिद का अच्छा तालमेल बन चुका है. एक सोर्स से यह भी सुनने में आ रहा है कि वो इस प्रोडेक्शन हाउस के साथ तीन और फिल्मों में काम करने का कॉन्ट्रेक्ट साइन किया है.

'बत्ती गुल मीटर चालू' ये है शाहिद की अगली फिल्म, पहली बार ऐसे रोल में

फिलहाल वो फिल्म 'बत्ती गुल मीटर चालू' की शूटिंग में व्यस्त हैं. फिल्म में उनके साथ श्रद्धा कपूर भी काम कर रही हैं. फिल्म का निर्देशन श्री नारायण सिंह कर रहे हैं.

Live TV

Advertisement
Advertisement