देश के चार राज्यों में पद्मावत पर लगे बैन को सुप्रीम कोर्ट ने हटा दिया. इस फैसले के बावजूद करणी सेना ने फिल्म के प्रदर्शन का विरोध करने की चेतावनी दी है. वहीं बिग बॉस के घर से बाहर आईं शिल्पा के लिए टीवी एक्टर रवि दुबे ने स्पेशल पोस्ट किया है. जानें एंटरटेनमेंट में और क्या रहा खास:
SC के फैसले के बावजूद गर्म है करणी सेना का तेवर
पद्मावत पर चार राज्यों के बैन पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बावजूद करणी सेना के तेवर ठंडे नहीं पड़े हैं. अब इस मसले को कानूनी रूप से भी निपटने की तैयारी कर रही है. राजपूत करणी सेना के प्रमुख लोकेंद्र सिंह कलवी ने कहा, देश भर में कहीं भी फिल्म को रिलीज नहीं होने देंगे. उधर, राष्ट्रीय करणी सेना के अध्यक्ष सुखदेव सिंह गोगामेड़ी ने कहा, सुप्रीम कोर्ट के फैसले को डबल बेंच में चुनौती दी जाएगी. इसके लिए करणी सेना के वकील सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर करेंगे. हमारे प्रतिनिधि राष्ट्रपति से भी मिलकर फिल्म पर बैन लगाने की मांग करेंगे.
शिल्पा के लिए इस एक्टर ने बांधे तारीफों के पुल, किया इमोशनल पोस्ट
बिग बॉस जीतने के बाद शिल्पा शिंदे की फैन फालोइंग काफी बढ़ गई है. सोशल मीडिया से लेकर टीवी सेलेब तक सभी का उन्हें पूरा सपोर्ट मिल रहा है. टीवी में बैन झेलने के बाद शिल्पा की जो इमेज बिग बॉस के घर में आने से पहले थी वो अब पूरी तरह से सकारात्मक हो चुकी है. शिल्पा की जीत के बाद खतरों के खिलाड़ में अपने जलवे दिखा चुके रवि दुबे ने ने ट्वीट करके शिल्पा की काफी तारीफ की.
कटरीना ने आल्ता से सजाए अपने पैर, PHOTOS वायरल
टाइगर जिंदा है' की सफलता के बाद कटरीना कैफ इन दिनों पार्टी मोड में चल रही हैं. डायरेक्टर अली अब्बास जफर के बर्थ डे पर बहन इजाबेला के साथ नजर आईं कटरीना कैफ के पैरों और हाथों में लगी मेहंदी उनके लुक में चार चांद लगा रही है. कटरीना ने ये फोटो अपने सोशल अकाउंट पर भी शेयर किया है. फोटो की चर्चा है. कटरीना के पैरों पर लगा ये आल्ता किसी फिल्म के शूट के लिए है या फिर मामला कुछ और ही है.
फिर दुल्हन बनीं करीना कपूर खान, फोटोज में देखें रॉयल LOOK
करीना कपूर खान बॉलीवुड की उन चुनिंदा एक्ट्रेसेज में से एक हैं जो शादी के बाद भी फिल्मों में काफी एक्टिव हैं. यहां तक की प्रेग्नेंसी के दौरान और मां बनने के बाद भी करीना ने अपने करियर को दरकिनार नहीं किया है. करीना पिछले दिनों में दोहा में एक फैशन शो में नजर आईं. करीना ने फैशन डिजाइनर विक्रम फडनीज के फैशन शो में शो स्टॉपर बनकर नजर आईं. करीना को फिर से दुल्हन के लिसाब में देखना उनके फैंस के लिए काफी रोचक अनुभव हो सकता है.