संजय लीला भंसाली की फिल्म पद्मावती रिलीज से पहले ही इस साल की सबसे चर्चित फिल्म बनती जा रही है. अब इसकी चर्चा है थ्री-डी ट्रेलर को लेकर. 31 अक्टूबर को फिल्म का थ्री-डी ट्रेलर लॉन्च किया गया है. इससे पहले जारी हुए इसके ट्रेलर को 24 घंटे में 20 मिलियन व्यूज मिले थे. इसे अब तक 50 मिलियन से ज्यादा लोग देख चुके हैं.
पद्मावती का 3D ट्रेलर लॉन्च, दीपिका ने कहा- फिल्म को नहीं रोक सकता कोई
अपनी बायोग्राफी 'An Ordinary Life'को लेकर महिला आयोग में शिकायत दर्ज होने के बाद नवाज ने न सिर्फ इस पर माफी मांगी, बल्कि अपनी किताब भी वापस ले ली है. किताब वापस लेने से जुड़े उनके ट्वीट के 23 घंटे बाद तक यह किताब अमेजन पर उपलब्ध थी. इसे 31 अक्टूबर शाम करीब 4 बजे हटाया गया है. किताब वापस लेने का यह अपनी तरह का काफी अलग मामला लगता है, ऐसे में इससे जुड़े काफी सवाल भी हैं.
कानूनी पचड़े से डर गए नवाजुद्दीन सिद्दिकी, 22 घंटे बाद अमेजॉन ने भी हटाई किताब
बिग बॉस के सीजन 11 में काफी कुछ मजेदार हो रहा है. ढिंचैक पूजा के घर में एंट्री लेने के बाद से शो का माहौल और भी मसालेदार हो गया है. घर में अब दूसरे कंटेस्टेंट के बीच जगह बनाने लगीं पूजा को प्यार हो गया है. बंदिगी और पुनीश के बाद अब पूजा के दिल में भी घंटी बज चुकी है.
Bigg Boss 11: ढिंचैक पूजा को हुआ प्यार, आकाश नहीं चर्चा में है इनका नाम
रणबीर कपूर से साथ क्लिक होने के बाद से माहिरा खान सुर्खियों में छाई हुई हैं. इन दिनों वह दोबारा से सोशल मीडिया पर ट्रेंड हो रही हैं. लेकिन इस बार रणबीर कपूर इसकी वजह नहीं हैं. कटरीना के सॉन्ग 'काला चश्मा' पर सेल्फी डांस करते हुए उनका एक वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो रहा है.
'काला चश्मा' पर माहिरा का ये डांस VIRAL, रणबीर संग अफेयर की चर्चा
अपनी पिछली फिल्म 'मुबारका' में दर्शकों को कॉमेडी से लोटपोट करने के बाद अर्जुन कपूर अब पुलिस ऑफिसर बनने जा रहे हैं. वह दिबाकर बनर्जी की आगामी फिल्म 'संदीप और पिंकी फरार' में कॉप बने दिखेंगे. इस फिल्म में अर्जुन कपूर का लुक सामने आया है.
'संदीप और पिंकी फरार' का FIRST LOOK जारी, पुलिस ऑफिसर बनेंगे अर्जुन कपूर