scorecardresearch
 

Film wrap: KBC के फिनाले में रो पड़े युवराज, दर्शक बोले शर्म करो Bigg boss

जानें किस बात पर KBC के फिनाले में रो पड़े क्रिकेटर युवराज और बिग बॉस शो में ऐसा क्या दिखाया गया कि दर्शकों ने कहा, 'शर्म करो Bigg boss'. जानें बॉलीवुड और टीवी में आज क्या है खास:

Advertisement
X
Film Wrap
Film Wrap

Advertisement

जानें किस बात पर KBC के फिनाले में रो पड़े क्रिकेटर युवराज और बिग बॉस शो में ऐसा क्या दिखाया गया कि दर्शकों ने कहा, 'शर्म करो Bigg boss'. जानें बॉलीवुड और टीवी में आज क्या है खास:

KBC के फिनाले में रो पड़े युवराज, अमिताभ भी हुए भावुक

दो महीने चलने के बाद 'कौन बनेगा करोड़पति' 7 नवंबर को खत्म हो जाएगा. 6 नवंबर को शो में युवराज सिंह और विद्या बालन आएंगे. सोनी टीवी ने टीजर जारी किया है, जिसमें युवराज भावुक होते नजर आ रहे हैं. युवराज ने बताया कि 2011 वर्ल्ड कप के दौरान मेरी तबीयत बहुत बिगड़ गई थी. जब मैं सोकर उठा तो खांसी में रेड कलर का म्यूकस निकला. 14 सेंटीमीटर का ट्यूमर था. डॉक्टर ने कहा कि अगर अभी इलाज नहीं करवाओगे तो बच नहीं पाओगे. गेम भी बिगड़ गया और हेल्थ भी चली गई. यह सब कहते हुए युवराज इमोशनल हो गए और उनके आंखों से आंसू आ गए. अमिताभ बच्चन भी युवराज की बातें सुन भावुक नजर आए.

Advertisement

Box office: हॉलीवुड थॉर..का Rocking बिजनेस, इत्तेफाक की कमाई भी बेहतर

हॉलीवुड फिल्मों की फैन फॉलोविंग पिछले कई सालों से बड़ी है. मल्टीप्लेक्स‍ि‍स के ट्रेंड के बाद भारतीय दर्शकों को भी एंटरटेनमेंट में वैरायटी का लुत्फ उठाने का भरपूर मौका मिल रहा है. शायद यही वजह है इंडियन बॉक्स ऑफिस पर हॉलीवुड फिल्में अच्छा खासा मूनाफा कमाती नजर आ रही हैं. इस हफ्ते बॉक्स ऑफिस की रिपोर्ट में कौन सी फिल्म ने की कितनी कमाई आइए जानें:साल 1969 यश चोपड़ा और उनके भाई बी आर चोपड़ा के प्रोडक्शन में बनी फिल्म 'इत्तेफाक' की रीमेक 'इत्तेफाक' फिल्म की कहानी काफी दिलचस्प बताई जा रही है. फिल्म में 2 मर्डर होते हैं और कातिल कौन हो सकता है इसका समा बांधने के लिए डायरेक्टर ने कोई कमी नहीं छोड़ी है. बॉक्स ऑफिस पर धीमी शुरुआत करने वाली इस फिल्म को अच्छे दर्शक मिल रहे हैं.

Bigg Boss 11: सपना चौधरी को मिला बॉलीवुड में ब्रेक, आइटम नंबर करती आएंगी नजर

फेमस होने के लिए बिग बॉस का प्लेटफॉर्म बहुत अच्छा है. इस शो ने बहुतों के करियर को फायदा पहुंचाया है. बिग बॉस 10 के बाद मनु पंजाबी, मनवीर गुर्जर और नितिभा कौल की लाइफ बहुत बदल गई है और अब बारी है हरियाणवी डांसर सरपना चौधरी की. हालांकि सपना अभी घर में हैं, लेकिन बॉलीवुड में उन्हें एक आइटम नंबर घर में जाने से पहले ही मिल गया था. फिल्म जर्नी ऑफ भैंगओवर में सपना लव बाइट गाने में अपना लटके-झटके दिखाती नजर आएंगी. गाना का टीजर रिलीज कर दिया गया है और जिन्होंने अभी तक सपना का हरियाणवी डांस नहीं किया है, वो उनका यह डांस देख पता लगा सकते हैं कि वो इतनी फेमस क्यों हैं. यह गाना टी सीरज के बैनर तले रिलीज हुआ है.

Advertisement

Bigg boss की वजह से कंटेस्टेंट को हो सकती है जानलेवा बीमारी

बिग बॉस रियलिटी शो हर सीजन हर बार एंटरटेनमेंट का एक नया फ्लेवर लेकर आता है. कंटेस्टेंट के रिएक्शन की वजह बिग बॉस का एक्शन भी होता है. घर के नियम तोड़ने पर बिग बॉस भी कंटेस्टेंट को तकलीफों भरा टास्क और सजा देने से बाज नहीं आते. टास्क की ही बात करें तो पिछले कई सीजन से बिग बॉस कंटेस्टेंट को ऐसे अमानवीय टास्क देते नजर आते हैं जिन्‍हें बर्दाश्त करना या उनमें सफल होना बेहद मुश्किल लगता है. इस तरह‍ के टास्‍क को पूरा करने में जुटे कंटस्टेंट को गंभीर बीमारियां भी हो सकती हैं.

राज ठाकरे बोले- नाना अच्छे एक्टर, लेकिन हमें क्या करना है ये न बताएं

मुंबई में फेरीवालों को लेकर राज ठाकरे और नाना पाटेकर आमने-सामने हो गए हैं. राज ठाकरे जहां सार्वजनिक स्थानों के बाहर फेरीवालों को जगह दिए जाने के खिलाफ हैं, वहीं नाना इसका विरोध कर रहे हैं. नाना पाटेकर ने एक इवेंट में कहा, इतने सालों से महानगरपालिका प्रशासन फेरीवालों को जगह नहीं दे पाई है. इस सबके लिए महानगरपालिका जिम्मेदार है, न कि फेरीवाले. फेरीवाले तो अपनी रोजीरोटी के लिए काम कर रहे हैं. इसके जवाब देते हुए राज ठाकरे ने कहा है, नाना अच्छे एक्टर हैं, लेकिन उन्हें उस बारे में कुछ नहीं बताना चाहिए, जिसकी उन्हें जानकारी न हो. यदि उन्हें लगता है कि फेरीवालों का ध्यान रखना सरकार का काम है तो उन्होंने अपना फाउंडेशन (NAAM)क्यों शुरू किया? सरकार का काम है कि वह हर व्यक्त‍ि तक पानी पहुंचाए. सरकार से इस काम के लिए क्यों नहीं कहा जाता?

Advertisement

Bigg boss: lip lock सीन पर बोले दर्शक, 'बंद करो पुनीष-बंदगी की गंदगी'

बिग बॉस 11 में सब कुछ वैसे वैसे ही हो रहा था जैसा कि बाकी सीजन में देखने को मिलता रहा है. लेकिन अब बिग बॉस बदल गए हैं और बोल्ड कंटेंट दिखाने में बिलकुल हिचहिचाते नहीं हैं. बिग बॉस 11 में कंटेस्टेंट की दुश्मनी और दोस्ताना के बाद बिग बॉस ने बड़े ही तसल्लीबख्श पुनीश और बंदगी के लिप लॉक सीन को नेशनल टीवी पर दिखाया है. शनि‍वार को टेलिकास्ट किए गए एपिसोड में बंदगी और पुनीश को लिप लॉक करते हुए दिखाया गया. लेकिन ऑन एयर हुए शो के इस कंटेंट को दर्शकों ने गंदगी का नाम दे डाला. दर्शकों के लिए शो में अचानक घर के इस लव कपल को इस तर‍ह से दिखाना बेहद शर्मनाक लगा. बिग बॉस के फैन्स ने ऑन एयर हुए इस क्लिप के बारे में सोशल मीडिया पर कुछ इस तरह की प्रतिक्रि‍या दी, ' यूजर्स ने लिखा, हम ये शो अपने परिवार के साथ देखते हैं, कलर्स चैनल से गुजारिश है कि वह इस तरह की गंदगी टीवी पर ना दिखाएं'- सुभाजीत चटर्जी.

Advertisement
Advertisement