scorecardresearch
 

Film Wrap: 'टाइगर' का ट्रेलर HIT, शिल्पा शिंदे के नाम पर MMS वायरल

साल की सबसे चर्चित फिल्म टाइगर जिंदा के ट्रेलर ने रिलीज होते ही इंटरनेट पर मचाया धमाल, एक घंटे में 5 लाख से ज्यादा दर्शक मिले. बिग बॉस 9 की सनसनी बनी शि‍ल्पा शिंदे के नाम पर वायरल हो रहा है MMS, जानें बॉलीवुड में और क्या रहीं बड़ी खबरें:

Advertisement
X
Film Wrap
Film Wrap

Advertisement

साल की सबसे चर्चित फिल्म टाइगर जिंदा के ट्रेलर ने रिलीज होते ही इंटरनेट पर मचाया धमाल, एक घंटे में 5 लाख से ज्यादा दर्शक मिले. बिग बॉस 9 की सनसनी बनी शि‍ल्पा शिंदे के नाम पर वायरल हो रहा है MMS, जानें बॉलीवुड में और क्या रहीं बड़ी खबरें:

'टाइगर जिंदा है' का ट्रेलर वायरल, 1 घंटे में 51 हजार लाइक 5 लाख व्यूज

सलमान खान और कटरीना कैफ की क्रिसमस पर रि‍लीज होने जा रही फिल्म 'टाइगर जिंदा है' का ट्रेलर आउट हो गया है. ट्रेलर के रिलीज होने के एक घंटे बाद ही इसे 5 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है. सोशल मीडिया पर भी सलमान का जादू चलता दिखाई दे रहा है. मंगलवार सुबह तकरीबन 11:30 बजे के आसपास फिल्म के ट्रेलर को रिलीज किया गया. रिलीज के कुछ देर बाद ही लगभग 5 लाख से ज्यादा बार इसे देखा जा चुका है. एक घंटे में करीब 51 हजार से ज्यादा लाइक मिल चुके हैं. जबरदस्त एक्शन के साथ ही फिल्म के लोकेशन भी देखने लायक हैं. ट्रेलर देखकर तो इस बात का अंदाजा लगाया जा सकता है कि फिल्म बॉक्स ऑफिस पर हिट हो सकती है.

Advertisement

शिल्पा शिंदे के नाम पर MMS वायरल, 'भाबी जी' के मेकर्स पर आरोप!

टीवी पर 'भाबी जी' के किरदार से मशहूर हुईं शिल्पा शिंदे भले ही बिग बॉस के घर में हों लेकिन घर के बाहर उनकी सबसे ज्यादा चर्चा हो रही है. बिग बॉस में एंट्री के बाद से ही शिल्पा से जुड़े कई विवाद सामने आ रहे हैं. अब उनका नाम एक एमएमएस से जोड़ा जा रहा है. दरअसल, बिग बॉस के घर में शिल्पा ने आरोप लगाया कि विकास ने उनका एक एमएमएस बनवाया था. इसे लेकर सलमान खान ने दोनों की क्लास भी ली थी. अब इस घटना के बाद सोशल मीडिया में एक MMS तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में एक महिला बेड पर लेटी नजर आ रही हैं. दावा किया जा रहा है कि महिला कोई और नहीं शिल्पा शिंदे ही हैं. हालांकि यह कन्फर्म नहीं है कि वीडियो में नजर आ रही महिला कौन है? हम दावा नहीं करते कि वीडियो में दिखने वाली महिला शिल्पा शिंदे हैं.

BIGG BOSS: आकाश डडलानी ने अर्शी को कहा- फुटेज के लिए ज्यादा क्लीवेज दिखाओ

बिग बॉस के दो एंटरटेनिंग कंटेस्टेंट आकाश डडलानी और अर्शी खान का मजाक कभी-कभी हदें पार कर जाता है. हाल ही में एक अनसीन वीडियो में अर्शी को आकाश की पैंट खींचते हुए देखा गया था. अब आकाश ने सारी हदें पार कर दी हैं. उन्होंने अर्शी को सलाह दी कि वो अपना टॉप फाड़ दें और ज्यादा क्लीवेज दिखाएं. इस सेक्शन को हालांकि टीवी पर ऑन एयर नहीं किया गया है. अनसीन वीडियो में आप इसे देख सकते हैं जहां दोनों गार्डन एरिया में मस्ती करते नजर आ रहे हैं. उन दोनों के साथ पुनीस और बंदिगी कालरा भी मौजूद हैं.

Advertisement

कभी दिवालिया हो चुके थे अमिताभ बच्चन, KBC ने बदली किस्मत

अमिताभ बच्चन की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं. वित्तीय अनियमितता को लेकर पैराडाइज पेपर लीक में कई बड़ी हस्तियों के नाम का खुलासा हुआ है. इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक, इसमें एक नाम बिग बी का भी है. इससे पहले उनका नाम पनाम पेपर लीक में भी सामने आया था. अमिताभ की जिंदगी में एक ऐसा दौरा आया जब उन्होंने एंग्री यंग मैन के रूप में खूब पैसा और शोहरत बनाई. लेकिन उनकी जिंदगी में एक ऐसा भी वक्त आया जब वो आर्थिक तंगी के चलते पाई-पाई के मोहताज हो गए थे.

6 पैक ऐब्स बना रही हैं 42 साल की सुष्मिता, वर्कआउट फोटो वायरल

42 साल की उम्र में सुष्मिता सेन की फिटनेस कमाल की है. ये एक्ट्रेस बोल्ड और बिंदास नेचर की वजह से फेमस हैं. यही वजह है कि सोशल मीडिया पर वो अक्सर छाई रहती हैं. हाल ही में उन्होंने अपने इंस्टा अकाउंट पर एक फिटनेस फोटो शेयर की है जो वायरल हो गई है. ये फोटो वर्क आउट के दौरान की है. वैसे ये सुष्मिता सेन की पहली फोटो नहीं है जिसकी चर्चा हो रही है. इससे पहले भी उनकी कई फोटो सोशल मीडिया में लोगों के दिलचस्पी की वजह बन चुकी है. इस फोटो में सुष्मिता ने अपने मुंह से टीशर्ट को दबा रखा है और वो अपने 6 पैक ऐब्स दिखा रही हैं. फोटो शेयर करते हुए सुष्मिता ने कैप्शन लिखा कि वो शेप में वापस आने के लिए फिटनेस ट्रेनिंग ले रही हैं. अपने 42वें बर्थडे पर वह अपनी पसंद के बॉडीशेप में वापस आना चाहती हैं. मेरी बॉडी मेरे रूल्स.

Advertisement

BIGG BOSS: आकाश ने बेनाफशाह के प्राइवेट पार्ट्स पर किया कमेंट, हंगामा

बिग बॉस का गेम आए दिन ट्रिकी होते जा रहा है. इस बार घर में कुछ सदस्य ऐसे भी हैं जिन्होंने सारी हदें पार कर दी हैं. जिसमें दो नाम अर्शी और आकाश डडलानी के हैं. हालिया एपिसोड में प्रियांक और आकाश के बीच तगड़ी लड़ाई हुई है. आकाश के बेनाफशाह के प्राइवेट पार्ट्स पर कमेंट करने के बाद यह बखेड़ा खड़ा हुआ है. बेनाफशाह और आकाश की लड़ाई वॉशरुम एरिया में शुरू होती है. जहां पर आकाश उनके अस्वच्छ होने का मजाक उड़ाते हैं और कहते हैं वह घर में सबसे गंदी रहती हैं. इस पर बेन कहती हैं उन्हें टारगेट किया जा रहा है. आकाश उनपर निशाना साधते हुए कहते हैं कि वह बदबू मारती हैं. इसके अलावा भी उनपर कई भद्दे कमेंट करते हैं.

Advertisement
Advertisement