जब हनीमून की फोटो पर यूं लगी क्लास, तब नुसरत ने दी सुषमा को श्रद्धांजलि
देश की दिग्गज नेता सुषमा स्वराज के निधन से शोक की लहर है. सोशल मीडिया पर क्या आम क्या खास, हर शख्स सुषमा स्वराज के योगदान को याद करते हुए श्रद्धांजलि दे रहा है. श्रद्धांजलि देने वालों में दूसरी पार्टी के नेता और सेलेब्स भी शामिल हैं. तृणमूल कांग्रेस की सांसद और बांग्ला सिनेमा की एक्ट्रेस नुसरत जहां देश से बाहर हैं और निधन के बाद काफी वक्त तक सुषमा स्वराज को श्रद्धांजलि नहीं दे पाई. इस वजह से उन्हें ट्रोल किया जा रहा है.
सुषमा की अंतिम विदाई में उमड़ी भीड़, BJP दफ्तर में जया प्रदा संग धक्का-मुक्की
भारतीय जनता पार्टी (BJP) की दिग्गज नेता, पूर्व केंद्रीय मंत्री और दिल्ली की पूर्व मुख्यमंत्री सुषमा स्वराज का 67 साल की उम्र में निधन हो गया. बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने सुषमा स्वराज के घर पहुंच कर श्रद्धांजलि दी. सुषमा स्वराज के पार्थिव शरीर को BJP मुख्यालय में भी अंतिम दर्शन के लिए रखा गया. इस दौरान पार्टी के कई नेता कार्यकर्ता सुषमा स्वराज को श्रद्धांजलि देने पहुंचे.
नाना की अर्थी निकलते देख खुद को संभाल नहीं पाईं सुनैना रोशन, फूट-फूटकर रोईं
बॉलीवुड एक्टर ऋतिक रोशन का परिवार शोक में डूबा हुआ है. ऋतिक के नाना का निधन हो गया है. बुधवार सुबह उन्होंने अंतिम सांस ली. उनके निधन से बॉलीवुड में भी शोक की लहर है. ऋतिक की बहन सुनैना रोशन भी नाना की मौत से बेहद दुखी हैं. नाना की अंतिम यात्रा के दौरान सुनैना का रोते- रोते बुरा हाल हो गया.
TV एक्ट्रेस अनीता हसनंदानी का ब्राइडल फोटोशूट, वायरल हो रही हैं तस्वीरें
टीवी की मोस्ट पॉपुलर और नागिन फेम एक्ट्रेस अनीता हसनंदानी ने हाल ही में ब्राइडल अवतार में फोटोशूट करवाया है. अनीता को ये गॉर्जियस ब्राइडल लुक मेकअप आर्टिस्ट अधविक महाजन (Adhvik Mahajan) ने दिया है. अनीता ने ये ब्राइडल शूट आज तक के प्रोग्राम 'सास बहू और बेटियां' के लिए करवाया है.