आदित्य पंचोली ने देखी कंगना रनौत की फिल्म सिमरन, कहा-मैं उनकी तरक्की से कभी नहीं जलता हूं. वहीं सब टीवी के पॉपुलर शो तारक मेहता का उल्टा चश्मा के शो को लेकर बड़ गया है विवाद, शो को बैन करने की मांग उठी.
आदित्य पंचोली ने देखी कंगना की फिल्म, कहा- उनकी तरक्की से नहीं जलता!
कंगना रनौत लगातार खबरों में बनी हुई हैं. उनकी हालिया रिलीज फिल्म सिमरन ने भी पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर ठीक-ठाक कलेक्शन किया है. लेकिन खास खअर ये है कि उनकी फिल्म को देखने उनके एक्स बॉयफ्रेंड अपनी पत्नी जरीना वहाब के साथ देखने पहुंचे. हाल में एक इंटरव्यू में कंगना ने रितिक रोशन और आदित्य पंचोली के साथ अपने रिश्ते के बारे में काफी बोल्ड स्टेटमेंट दिए थे.
रितिक रोशन पर फिर भड़कीं कंगना, बोलीं- मुझसे बदतमीजी के लिए माफी मांगे
कंगना की फिल्म 'सिमरन' देखने पहुंचे आदित्य पंचोली ने एक वेबसाइट से बातचीत के दौरान कहा कि आप लोग क्यों दो और दो को पांच बनाने में लगे हुए हैं. मैं एक दर्शक की तरह ये फिल्म क्यों नहीं देख सकता. मैं उन लोगों में से नहीं हूं जो एक चीज को लंबे समय तक पकड़कर बैठे रहते हैं. मैं चाहता हूं कि कंगना की फिल्म 'सिमरन' हिट साबित हो, मैं उनकी तरक्की से कभी नहीं जलता हूं.
क्या आइडिया चुराकर बनाई गई थी प्रभास की ये हिट फिल्म?
बाहुबली फेम स्टार प्रभास की एक फिल्म कानूनी उलझन में फंस गई है. एक उपन्यास के लेखक ने इस फिल्म के निर्माताओं पर कहानी चुराने का आरोप लगाया है.
प्रभाष की ये फिल्म 2011 में आई मि. परफेक्ट है. इसमें उनके अलावा काजल अग्रवाल, तापसी पन्नू भी लीड रोल में थीं. इसकी कहानी एक ऐसे शख्स के आसपास घूमती है, जो सेल्फ सेंटर्ड है और बाद में उसे फैमिली वैल्यूज का मतलब समझ आता है. इस फिल्म के निर्माता दिल राजू पर लेखिका श्यामला रानी ने आरोप लगाया है कि फिल्म मि. परफेक्ट का आइडिया उनके उपन्यास 'ना मानासू निन्नू कोरे'से चुराया गया है. इस उपन्यास को उन्होंने 2011 में लिखा था. इसी साल ये प्रकाशित हुआ. इसकी स्टोरी को निर्माता और निर्देशक ने बिना उनकी इजाजत के इस्तेमाल किया है. लेखिका ने फिल्मकारों के खिलाफ कोर्ट में धोखाधड़ी का मामला दर्ज कराया है. मधोपुर पुलिस ने प्रोड्यूसर दिल राजू, को-प्रोड्यूसर सिरीष व लक्ष्मी और डायरेक्टर के. दशरथ के खिलाफ मामला दर्ज किया है.
KBC 9 के ‘सुपर 30’ के आनंद कुमार स्पेशल एपिसोड ने तोड़ा TRP का रिकॉर्ड
प्राइम टाइम की अर्बन टीआरपी में सोनी चैनल पर प्रसारित होने वाला कौन बनेगा करोड़पति कई बड़े शोज पर भारी पड़ रहा है. कई शोज को पछाड़ कर केबीसी सीजन 9 ने टीआरपी रेटिंग लिस्ट में टॉप पर जगह बना ली है. इस शो को लेकर हालिया अपडेट ये है कि इस शो में ‘सुपर 30’ के संस्थापक आनंद कुमार वाले एपिसोड ने TRP का रिकॉर्ड तोड़ दिया है.
396 छात्रों को IIT भेजने वाले आनंद सर नहीं दे पाए 4 सवालों के जवाब!
बच्चन वर्ल्ड हैंडल की ओर से जारी एक पोस्ट के मुताबिक, बार्क रेटिंग के 36वें वीक में केबीसी ने टॉप पर जगह बनाई है. अमिताभ बच्चन ने इस पोस्ट को रिट्वीट करते हुए लिखा भी है, ओह! मुझे इस बारे में जानकारी नहीं थीं. शुक्रिया वर्ल्ड.' दरअसल टीआरपी को लेकर यहां केबीसी सीजन 9 के दसवें एपिसोड की बात हो रही है. ये एपिसोड तब खास बन गया, जब इसमें गरीब बच्चों को मुफ्त में तैयारी कराकर आईआईटी भेजने वाले आनंद कुमार शामिल हुए. बताया जा रहा है कि 2 सितंबर को टेलिकास्ट हुए इस एपिसोड को टीआपी वर्ल्ड में करीब 6,798,000 इंप्रैशंस मिले, जिसके चलते इस एपिसोड ने टीआरपी के सारे रिकॉर्ड तोड़कर नंबर एक पर जगह बना ली.
Box office: क्या सनी की पोस्टर बॉयज की तरह फुस्स हो जाएगी सिमरन?
इस शुक्रवार बॉक्स ऑफिस पर तीन फिल्में रिलीज हुईं. इनका शुरुआती कलेक्शन पिछले हफ्ते जैसा ही नजर आ रहा है. कंगना रनौत, फरहान अख्तर और ऋषि कपूर-परेश रावल जैसे सितारों की फिल्मों का पहले दो दिन का बिजनेस बंटा हुआ नजर आया. जबकि तीसरे हफ्ते शुभ मंगल सावधान का कलेक्शन ठीक- ठाक बना हुआ है. बॉक्स ऑफिस पर तीसरे शुक्रवार को 65 लाख तो शनिवार को इसकी कमाई 1.25 करोड़ रही. ट्रेड एनालिस्ट तरन आदर्श के मुताबिक़ ये हिट है और अब तक 37 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर चुकी है. वही कंगना की सिमरन ने पहले शुक्रवार को 2.77 करोड़, शानिवार को 3.76 करोड़ का कलेक्शन किया. लखनऊ सेंट्रल ने 2.04 और 2.86 करोड़ की कमाई की. पिछले हफ्ते सनी देओल की पोस्टर बॉयज और अर्जुन रामपाल की डैडी का कलेक्शन कमजोर था. हॉलीवुड की हॉरर फिल्म 'ईट' कमाई के मामले में वीकेंड में दोनों फिल्मों से आगे निकल गई थी. पोस्टर बॉयज ने रिलीज के पहले दो दिन में 1.75 और 2.40 करोड़ की कमाई की थी.
बात करें सिमरन के साथ रिलीज हुई लखनऊ सेंट्रल की तो इस फिल्म के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन में 38.24% की बढ़ोतरी देखने को मिली है. फिल्म ने ओपनिंग डे पर 2.04 करोड़ रुपये और शनिवार को 2.82 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है. इस तरह फिल्म की दो दिन में कुल कमाई 4.86 करोड़ रु हो गई है.
संजय दत्त की भूमि में 12 कट: सेंसर को 'आसाराम', सनी के आइटम पर आपत्ति
सेंसर बोर्ड के नये अध्यक्ष प्रसून जोशी भी फिल्मों में कट लगाने को लेकर काफी सीरियस नजर आ रहे हैं. उन्होंने संजय दत्त की अपकमिंग फिल्म भूमि में 12 कट लगाने का आदेश जारी कर दिया है. इतना ही नहीं सेंसर बोर्ड की तरफ से फिल्म के आइटम सॉन्ग ट्रिपी-ट्रिपी को भी हटाने के लिए कहा गया है. सेंसर के अनुसार इसका कुछ ही हिस्सा दिखाने लायक है. सिर्फ इसे ही फिल्म में रखा गया है.
अपनी ही फिल्म में सनी के आइटम सॉन्ग को संजय दत्त ने बताया अश्लील?
इसके अलावा फिल्म में इस्तेमाल किए गए कुछ शब्द जैसे साली, आसाराम, गंदा पानी वगैरह को फिल्म से हटाने के लिए कहा गया है. फिल्म में कोर्ट रूम का एक किस सीन है, इस पर भी सेंसर ने आपत्ति जताई है. इस तरह सेंसर की तरफ से फिल्म पर कुल 12 कट लगाने को कहा गया है.