अक्षय खन्ना की तस्वीर देख हैरान हैं फैंस, बोले- ये क्या हो गया देखते-देखते
बॉलीवुड एक्टर अक्षय खन्ना की लेटेस्ट तस्वीरें इन दिनों चर्चा में बनी हुई हैं. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर अक्षय की तस्वीरें सामने आने के बाद फैंस एक्टर की सेहत को लेकर सवाल उठा रहे हैं. तस्वीर में अक्षय खन्ना का वजन पहले से घटा हुआ लग रहा है. अक्षय के बालों को देखकर भी यूजर्स ने कई सवाल उठाए हैं. दरअसल, फोटो में अक्षय खन्ना को देखकर लग रहा है जैसे वो बीमार हैं.
द जोया फैक्टर: ट्रेलर इवेंट में सोनम का ग्लैमरस लुक, रेड गाउन में आईं नजर
सोनम कपूर की फिल्म द जोया फैक्टर का ट्रेलर 29 जुलाई को रिलीज हो गया है. ट्रेलर लॉन्च इवेंट पर सोनम कपूर फिल्म के हीरो दुलकर सलमान के साथ पहुंचीं. ट्रेलर लॉन्च इवेंट में सोनम कपूर, रेड कलर का गाउन पहने नजर आईं. उनके साथ नजर आए दुलकर सलमान ब्लू सूट में थे.
टॉप-5 में तारक मेहता की वापसी, इन शो की TRP में भी जबरदस्त उछाल
बार्क की 34वें हफ्ते की टीआरपी लिस्ट में बड़ा उलटफेर देखने को मिला है. कॉमेडी शो तारक मेहता का उल्टा चश्मा की टॉप-5 शोज में वापसी हुई है. वहीं 'ये रिश्ते हैं प्यार के' की भी टीआरपी में जबरदस्त उछाल आया है. ये रिश्ता क्या कहलाता है कई हफ्तों की तरह नंबर 1 पर काबिज है. आये जानते हैं टॉप-5 की लिस्ट में कौन-कौन से शो शामिल हैं.
बिग बॉस फेम सृष्टि रोडे का बोल्ड अंदाज, मोनोकनी फोटो वायरल
बिग बॉस 12 में दिखीं एक्ट्रेस सृष्टि रोडे की समंदर की एक फोटो वायरल है. एक्ट्रेस ने तस्वीर को इंस्टा पर भी शेयर किया है. तस्वीर में सृष्टि ब्लैक एंड व्हाइट मोनोकनी में नजर आ रही हैं. एक्ट्रेस काफी स्टनिंग दिख रही हैं. ये पहली बार नहीं है जब फैंस को सृष्टि रोडे का बोल्ड अवतार देखने को मिला हो. इंस्टा पर एक्ट्रेस अपनी बिकिनी और मोनोकनी में तस्वीरें शेयर करती रहती हैं. सृष्टि सोशल मीडिया पर एक्टिव रहती हैं.
Photos: करीना-करिश्मा की डेट नाइट, कौन है साथ में दिख रही ये 'कपूर लेडी'
बीटाउन की पॉपुलर बहनों में करीना कपूर और करिश्मा कपूर की स्ट्रॉन्ग बॉन्डिंग से लगभग सभी लोग परिचित हैं. दोनों ही बहनें बॉलीवुड में अपनी-अपनी जगह बहुत मशहूर हैं. हाल ही में करीना और करिश्मा को एक डेट नाइअ के दौरान स्पॉट किया गया. इस डेट नाइट पर दोनों के अलावा एक्टर संजय कपूर की पत्नी महीप कपूर भी साथ नजर आईं. एक्टर संजय कपूर की पत्नी और पॉपुलर स्टारकिड शनाया कपूर की मां महीप कपूर किसी सेलिब्रिटी से कम नहीं हैं. इस नाइट आउट में महीप (फोटो) मिनिमल मेकअप के साथ खूबसूरत नजर आईं.