बाहुबली फेम प्रभास के फैन्स आज(23 अक्टूबर) अपने सुपरस्टार का 37वां बर्थडे सेलिग्रेट कर रहे हैं. इस मौके पर बाहुबली फिल्म में उनकी ऑन स्क्रीन पत्नी बनी अनुष्का शेट्टी ने भी उन्हें एक खास तोहफा दिया. टीवी रिलिटी शो बिग बॉस की बात करें तो सलमान ने कहा है कि ये उनका आखिरी सीजन होगा? जानें आखिर क्यों सलमान ऐसा कहा...बॉलीवुड और टीवी तमाम बड़ी खबरें जानने के लिए आगे पढ़ें:
रील लाइफ पत्नी से 'बाहुबली' प्रभास को मिला ये बर्थडे गिफ्ट
बेशक अनुष्का शेट्टी और प्रभास अपने-अपने प्रोजेक्ट्स में बिजी हैं, लेकिन प्रभास के बर्थडे के लिए भी अनुष्का वक्त ना निकालें, ऐसा कैसे हो सकता है! तो खबर यही है कि अनुष्का ने प्रभास के लिए न सिर्फ वक्त निकाला बल्कि उन्हें एक बढ़िया गिफ्ट भी दिया. अब आप सोचेंगे कि ये गिफ्ट क्या था? वेबसाइट बॉलीवुड लाइफ की एक खबर के अनुसार अनुष्का ने प्रभास को एक घड़ी गिफ्ट की है. ये एक डिजाइनर वॉच है. बताया जाता है कि प्रभास को घड़ियों का काफी शौक है. अब जब बर्थडे का मौका आया, तो अनुष्का भी उनकी पसंद को नहीं भूलीं और घड़ी गिफ्ट कर दी. इससे स्पेशल गिफ्ट और हो भी क्या सकता था.
सलमान ने क्यों कहा- बिग बॉस में उनका आखिरी सीजन, ढिंचैक पूजा हैं वजह!
ढिंचैक पूजा बिग बॉस के घर का हिस्सा बनेंगी या नहीं, इससे जुड़ी तमाम अटकलों के बीच रविवार को पूजा ने बिग बॉस के घर में एंट्री कर ही ली. उन्हें बतौर वाइल्ड कार्ड एंट्री बिग बॉस के सीजन-11 में शामिल किया गया है. हालांकि उन्हें घर में इनवाइट करते हुए सलमान खान ने जिस तरह काफी लंबी और गहरी सांस ली, उससे ये अंदाजा लगाना मुश्किल नहीं था कि वो इस एंट्री से कुछ ज्यादा खुश नहीं हैं. इसके बाद जब उन्होंने ढिंचैक पूजा का पॉपुलर गाना सेल्फी मैंने ले ली आज सुना, तो उन्होंने पूछा कि ऑडियंस ने इस गाने को कैसे हिट कर दिया है? फिर उन्होंने बात को संभालते हुए कहा कि इसे हिट नहीं, सुपरहिट होना था.
TV पर प्रभास की बाहुबली ने इस बॉलीवुड स्टार को छोड़ दिया पीछे
प्रभास स्टारर बाहुबली बड़े परदे के बाद अब छोटे परदे पर धूम मचा रही है. इस फिल्म का दूसरा पार्ट यानी बाहुबली: द कॉन्क्लुजन वर्ल्ड टीवी प्रीमियर रेटिंग में सबसे ऊपर है. इसने सभी बॉलीवुड फिल्मों को पीछे छोड़ दिया है. इस लिस्ट में सलमान खान की प्रेम रतन धन पायो दूसरे नंबर पर है. इसका मतलब है कि बाहुबली-2 टीवी रिकॉर्डिंग के मामले में सबसे ऊपर है. ऑल टाइम वर्ल्ड टीवी प्रीमियर (टीवीटी) रेटिंग में जो टॉप-5 फिल्में हैं, उनमें बाहुबली-2, प्रेम रतन धन पायो, बजरंगी भाई, बाहुबली-1 और दंगल शामिल हैं. साल 2017 में टीवीटी रेटिंग में सबसे ऊपर रहने वाली फिल्मों में बाहुबली-2, दंगल, टॉयलेट एक प्रेम कथा, जॉली एलएलबी-2 और ट्यूबलाइट शामिल हैं. यहां भी बाहुबली-2 नंबर वन पर है. प्रभास 23 अक्टूबर को अपना जन्मदिन मना रहे हैं. इस मौके पर उनके लिए ये उपलब्धि अच्छा तोहफा हो सकती है. पिछले कुछ दिनों तक सलमान की प्रेम रतन धन पाया टीवीटी में सबसे ऊपर थी.
ढिंचैक पूजा को हिना खान ने घर में नहीं किया वेलकम, ट्विटर पर हुईं TROLL
रविवार को बिग बॉस के घर में ढिंचैक पूजा ने वाइल्ड कार्ड एंट्री ली. उनके एंट्री पर लोगों को थोड़ी हैरानी भी हुई. घर में उनके आने पर हिना खान ने जैसे रिएक्ट किया, उस पर ट्विटर पर लोग उन्हें ट्रोल कर रहे हैं. ढिंचैक पूजा के आने पर सलमान खान भी शॉक्ड दिखे. उन्होंने पूजा का मजाक भी उड़ाया. घरवाले भी उनके आने से ज्यादा खुश नहीं दिखे. हद तो तब हो गई जब हिना खान उनका वेलकम करने के लिए घर से बाहर भी नहीं निकलीं. उन्होंने कहा कि बस अब शो से उनका विश्वास उठ गया है.
Box office: वीकेंड पर गोलमाल अगेन का धमाकेदार बिजनेस
फिल्मी फैन्स के लिए बीता हफ्ता मजेदार साबित हुआ. लंबे अरसे बाद कॉमेडी लवर्स को थिएटर में कुछ मसालेदार मिला. मसाला कॉमेडी फिल्म गोलमाल अगेन दर्शकों का दिल जीतने में कामयाब हुई और अपने पहले वीकेंड में ही इस फिल्म ने 87.60 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है. अजय देवगन की इस मल्टी स्टारर फिल्म को वर्ड ऑफ माउथ की बदौलत बॉक्स ऑफिस अच्छा फुटफॉल मिल रहा है. रिलीज के पहले ही दिन धमाकेदार कमाई कर शाहरुख खान की फिल्म रईस को पछाड़ कर गोलमाल अगेन साल की सबसे बड़ी ओपनर साबित हुई. गोलमाल अगेन ने ओपनिंग डे पर 30.14 करोड़ रुपये की कमाई की. रिलीज के दूसरे दिन भी फिल्म का कुल बिजनेस 28.37 करोड़ रहा. यानी दो ही दिन में फिल्म ने 50 करोड़ का कलेक्शन कर लिया है.
मर्सल पर बीजेपी नेता ने कहा- ज्यादातर फिल्मी सितारों का GK कम, फरहान ने दिया ऐसा जवाब
इस फिल्म के विवाद के चलते एक नेशनल टीवी के टॉक शो में पहुंचे जीवीएल नरसिम्हा राव ने कहा कि फिल्म वाले लोगों काजरनल नॉलेज बहुत कम होता है. बीजेपी नेतो के इस बयान पर बॉलीवुड एक्टर फरहान अख्तर बौखला उठे और उन्होंने इसके जवाब में एक ट्वीट किया. एक्टर डायरेक्टर फरहान अख्तर ने बीजेपी प्रवक्ता को धमकी भरे अंदाज में ट्वीट करते हुए लिखा, 'आपकी हिम्मत कैसे हुई.' फरहान ने जीवीएल नरसिम्हा राव को टैग करते हुए ये ट्वीट किया. फरहान ने आगे कलाकरों पर भी निशाना साधा जो फिल्म इंडस्ट्री से हैं लेकिन नरसिम्हा राव के साथ इस राजनीति में साथ खड़े हैं. फरहान बोले- आप सभी को शर्म आनी चाहिए, देखिए ये आप लोगों के बारे में क्या सोच रखते हैं.'