आयुष्मान खुराना और भूमि पेडनेकर अभिनीत शुभ मंगल सावधान अपनी लागत से दोगुनी कमाई की ओर बढ़ रही है और वहीं बादशाहो का कलेक्शन ग्राफ अब नीचे गिरता नजर आ रहा है. कंगना की ड्रेस की कीमत की भी हो रही है खूब चर्चा. आइए जाने और क्या है बॉलीवुड में आज खास:
चर्चा में है कंगना का नाइट सूट, इसकी कीमत में जा सकते हैं यूरोप!
कंगना रनौत इन दिनों खूब चर्चा में हैं. जितनी चर्चा हालिया इंटरव्यूज में उनके खुलासों की हो रही है, उनके ड्रेस भी आजकल उतनी ही चर्चाओं में हैं. हाल ही में एक इवेंट के लिए उन्होंने नाइटसूट पहना था. कंगना के बयान की तरह उनकी ये ड्रेस खूब सुर्खियां बटोर रही है. कंगना की गिनती बॉलीवुड की फैशन फ्रीक एक्ट्रेसेस में की जाती है. कंगना की ड्रेस स्टाइल को लेकर चर्चा तो है ही इसकी कीमत पर भी बात की जा रही है. उन्होंने इवेंट में जो नाइटसूट पहना, उसकी कीमत हैरान करने वाली है. कंगना की ये ड्रेस ऑनलाइन अवेलेबल है. इसकी कुल कीमत करीब 98,000 रुपये है. जिसमें शर्ट की कीमत 46,702 रुपये और पजामा की कीमत 51,500 रुपये है. आउफिट के अलावा कंगना ने इवेंट पर जो शाइनी मेटैलिक प्लेटफॉर्म शूज पहना है वह भी स्टेला मैककार्टनी के हैं. इसकी कीमत है 60,776 रु. है.
लागत से दोगुनी कमाई की ओर SMS, बादशाहो का गिरा ग्राफ
आयुष्मान खुराना और भूमि पेडनेकर अभिनीत शुभ मंगल सावधान अपनी लागत से दोगुनी कमाई की ओर बढ़ रही है. शुक्रवार को रिलीज हुई इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर सुस्त शुरुआत की थी. पहले दिन फिल्म ने दो करोड़ रुपये से ज्यादा कमाए थे. लेकिन शनिवार और रविवार को फिल्म की कमाई ओपनिंग कलेक्शन से लगभग तीन गुना थी. बता दें कि शुक्रवार को 2.71, शनिवार को 5.56 और रविवार को 6.19 करोड़ रुपये फिल्म की कमाई थी. ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श के मुताबिक़ शुभ मंगल ने सोमवार को 2.53 करोड़ की कमाई की. अब तक कुल कमाई 16.99 करोड़ रुपये हो चुकी है. फिल्म की लागत 10 से 15 करोड़ के बीच बताई जा रही है. 'शुभ मंगल सावधान' के अलावा अजय देवगन-इमरान हाशमी स्टारर 'बादशाहो' भी बढ़िया कमाई कर रही है. हालांकि इस फिल्म ली लागत करीब 80 करोड़ रुपये है. कमाई का मौजूदा पेस बरकरार रहा तो इस हफ्ते के अंत तक फिल्म अपनी लागत वसूल लेगी. वैसे इन दोनों फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर छाए वीराने को दूर किया है.
सनी पाजी ने बताया- बड़ी हीरोइनों ने ठुकरा दी थी मेरी फिल्म
सनी देओल अपनी अपकमिंग फिल्म पोस्टर बॉयज के कारण चर्चा में हैं. इस फिल्म में उनके भाई बॉबी देओल भी नजर आएंगे. सनी का आज अपना स्टारडम है, लेकिन वे अपने बुरे वक्त को नहीं भूले हैं. एक ग्रुप इंटरव्यू में उन्होंने कहा कि एक समय था जब उनके साथ कोई बड़ी एक्ट्रेस काम नहीं करना चाहती थी. बॉलीवुड में स्थापित एक्ट्रेस के साथ नजर न आने के सवाल पर सनी पा जी बोले, 'यदि आप मेरे कॅरियर को देखेंगे तो पाएंगे कि मैंने कभी बड़ी हीरोइन्स के साथ काम नहीं किया. मैंने फिल्म घायल के लिए श्रीदेवी को अप्रोच किया था, लेकिन उन्होंने इंकार कर दिया. एक अन्य फिल्म के लिए ऐश्वर्या राय को अप्रोच किया, उन्होंने भी मना कर दिया. मैंने कई बड़ी एक्ट्रेस को अप्रोच किया, लेकिन किसी ने मेरे साथ काम नहीं किया. हो सकता है कि उन्हें लगा हो कि ये मेल सेंट्रिक फिल्म हो जाएगी.
आयुष्मान की फिल्म में दिखे निरहुआ, क्या आपने किया नोटिस?
भाबी जी घर पर हैं से निकाली गई थीं शिल्पा शिंदे, इस आइटम नंबर से वापसी
टीवी के जाने माने टीवी सीरियल भाबी जी घर पर हैं से निकाली गईं एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी ने एक दम हॉट अवतार में वापसी की है. वो एक बॉलीवुड फिल्म में नजर आने वाली. टीवी सीरियल में अपने सीधे सादेअवतार में नजर आने वाली भाभी जी ने शॉर्ट शिमर ड्रेस पहनकर आइटम सॉन्ग के साथ वापसी की है. शिल्पा का पटेल की पंजाबी शादी में एक आइटम नंबर सामने आया है जिसमें वो ऋषि कपूर के साथ डांस करते नजर आ रही हैं. इस फिल्म में परेश रावल भी अहम किरदार निभा रहे हैं. ये शादी के थीम पर बनी एक कॉमेडी फिल्म है. मंगलवार को फिल्म का आइटम सॉन्ग रिलीज हो गया है जिसके बोल हैं 'मारो लाइन तो तबीयत फाइन डार्लिंग' हैं. इस पेपी नंबर में शिल्पा शिंदे के क्यूट और बोल्ड एक्सप्रेशन उनके एक नए अंदाज को बयां कर रहे हैं. गाने में उनको ऋषि कपूर और एक्टर वीर दास के साथ कई डांस स्टेप करते देखा सकता है. 15 सितंबर को रिलीज होने जा रही इस फिल्म के इस आइटम सॉन्ग को गाया है नेहा कक्क्ड़ और ऐश्वर्या निगम ने. इसे लिखा है संजय चहल ने कंपोज किया है ललित पंडित ने. ये गाना शिल्पा शिंदे के फैन्स के लिए वाकई कमबैक ट्रीट है.
PHOTOS: लाल साड़ी में लाल बाग के राजा के दर्शन करने पहुंचीं ऐश्वर्या
First look: केदारनाथ का पोस्टर आउट, भोलेनाथ के साथ नजर आया 'कूली'
सुशांत सिंह राजपूत की अपकमिंग मूवी केदारनाथ का फर्स्ट लुक जारी हो गया है. इस फिल्म से डेब्यू करने जा रही हैं सैफ अली खान की बेटी सारा अली खान. फिल्म की शूटिंग 5 सितंबर से शुरू हो गई है. मेकर्स ने फिल्म का पहला पोस्टर रिलीज कर दिया है. फिल्म का पोस्टर केदारनाथ में साल 2013 में हुई तबाही की याद दिला रहा है. पोस्टर में पानी के सैलाब के बीच किसी को कंधे पर उठाए एक कूली को दिखाया गया है. चर्चाओं की मानें तो फिल्म में सुशांत का किरदार 'कुली' का ही है. फिल्म के पोस्टर को सुशांत सिंह राजपूत ने शेयर करते हुए लिखा है, 'एक सफर विश्वास और प्यार का...आइए आप भी इस सफर में हमारे साथ चलें.'
छोटे कस्बे से निकल गवली ने बनाई 800 लोगों की गैंग, सैलरी भी देता था
रितिक के ट्वीट पर फैन बोले- कंगना बहादुर है, जिसने तुम्हें एक्सपोज किया
कंगना रनोट ने एक हालिया टीवी इंटरव्यू में अपने पूर्व बॉयफ्रेंड रितिक रोशन के बारे में कई सनसनीखेज खुलासे किए. इसके बाद रितिक के फैन्स में भी रितिक के प्रति गुस्सा बढ़ गया. जब रितिक ने हाल ही में एक ट्वीट किया तो उनके फॉलोअर्स उन पर भड़क गए. रितिक ने अपने ट्वीट में रांची डायरीज़ नाम की आने वाली फिल्म के गाने का लिंक शेयर किया है. उन्होंने एक्टर अनुपम खेर और सौंदर्या को बधाई दी. इसका टाइटल फैशन क्वीन है. रितिक के फॉलोअर्स ने इसी पर कंगना के इंटरव्यू के जवाब में अपनी प्रतिक्रिया दे दी. एक फॉलोअर्स ने लिखा है, 'मैं आपका फैन था, लेकिन कंगना का इंटरव्यू देखने के बाद मैंने तय किया कि मैं आपको अनफॉलो कर दूंगा. आपने वाकई हमें निराश किया. मैं जानता हूं इसका आपके लिए कोई मतलब नहीं है, लेकिन सिर्फ आपको बता रहा हूं.'