scorecardresearch
 

FilmWrap: विवादों में सोनू निगम का नाम, विक्की कौशल की बिल्ड‍िंग सील

दिग्गज बॉलीवुड प्लेबैक सिंगर सोनू निगम जहां विवादों में हैं, वहीं करणवीर बोहरा ने लॉकडाउन के बीच अपनी शादी की 13वीं सालगिरह मनाई है. जावेद जाफरी जहां एक फर्जी ट्वीट के चलते सुर्खियों में हैं, वहीं बॉलीवुड एक्टर विक्की कौशल की बिल्डिंग सील कर दी गई है. मनोरंजन जगत से जुड़ी दिन भर की बड़ी और दिलचस्प खबरों के लिए चलिए पढ़ते हैं मंगलवार का यह डेली फिल्म रैप.

Advertisement
X
सोनू निगम
सोनू निगम

Advertisement

दिग्गज बॉलीवुड प्लेबैक सिंगर सोनू निगम जहां विवादों में हैं, वहीं करणवीर बोहरा ने लॉकडाउन के बीच अपनी शादी की 13वीं सालगिरह मनाई है. जावेद जाफरी जहां एक फर्जी ट्वीट के चलते सुर्खियों में हैं, वहीं बॉलीवुड एक्टर विक्की कौशल की बिल्डिंग सील कर दी गई है. मनोरंजन जगत से जुड़ी दिन भर की बड़ी और दिलचस्प खबरों के लिए चलिए पढ़ते हैं मंगलवार का यह डेली फिल्म रैप.

दुबई में फंसे सोनू निगम पर मचा सोशल मीडिया पर बवाल, उठी गिरफ्तारी की मांग

बॉलीवुड सिंगर सोनू निगम इस समय दुबई में हैं और वहां से वर्जुअल कंसर्ट्स कर रहे हैं. सोनू पूरी दुनिया में कोरोना वायरस की वजह से चल रहे लॉकडाउन के कारण भारत वापस नहीं आ सके हैं. इस बात की जानकारी खुद सोनू निगम ने बीते द‍िनों दी थी. लेकिन सोनू के दुबई र‍हने पर सोशल मीड‍िया पर बवाल मचा हुआ है. इसकी वजह है अजान को लेकर 3 साल पहले किया गया उनका ट्वीट.

Advertisement

करणवीर की शादी के 13 साल पूरे, लॉकडाउन में ऐसे मनाई एनिवर्सरी

लॉकडाउन के बीच भी हमारे टीवी सेलेब्स अपने यादगार लम्हों को सेलिब्रेट करने से नहीं चूक रहे हैं. टीवी के बड़े एक्टर करणवीर बोहरा ने अपने पत्नी के साथ अपनी शादी की 13वीं सालगिरह कुछ खास स्पेशल तरीके से सेलिब्रेट की. उन्होंने इस मौके पर अपनी पत्नी के लिए मीठे में एक डिश भी बनाई. 21 अप्रैल को दोनों की शादी की सालगिरह है. इस मौके पर करणवीर ने अपनी पत्नी टीजे के साथ मिलकर इसे सेलिब्रेट किया करणवीर ने इस दौरान घर पर अपने हाथ से हलवा बनाया जो कि केक के शेप का था. करणवीर ने इंस्टाग्राम पर फोटो पोस्ट की और कैप्शन में लिखा- हमारी शादी को 13 साल हो गए और हम एक दूसरे को 16 साल से जानते हैं.

जावेद जाफरी के नाम से फर्जी ट्वीट वायरल, एक्टर ने कहा लूंगा एक्शन

सोशल मीडिया पर फेक अकाउंट एक बड़ी समस्या बनकर सामने आया है. कुछ समय पहले ही टीवी सीरियल रामायण के राम यानी एक्टर अरुण गोविल का एक ट्वीट प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शेयर किया था जो फेक अकाउंट का निकला. अरुण गोविल ने एक वीडियो जारी कर इस भ्रम को दूर किया जिसके बाद उस फेक अकाउंट को सस्पेंड किया गया. अब ऐसा ही एक नया मामला सामने आ गया है. एक्टर जावेद जाफरी ने वीडियो शेयर करके बताया है कि उनके नाम से एक फेक ट्वीट सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जो एंटी हिंदू है. इससे उनकी छवि को नुकसान पहुंच रहा है.

Advertisement

कोरोना पॉजिटि‍व केस निकलने के बाद विक्की कौशल की बिल्ड‍िंग सील, रहते हैं ये फिल्म स्टार्स

कोरोना वायरस का प्रकोप अन्य राज्यों के मुकाबले महाराष्ट्र में काफी ज्यादा है. हाल ही में फिल्म इंडस्ट्री के जाने-माने प्रोड्यूसर करीम मोरानी और उनकी बेट‍ियों को कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद जुहू स्थ‍ित उनका अपार्टमेंट सील कर दिया गया था. अब एक्टर विक्की कौशल की बिल्ड‍िंग में भी एक शख्स के कोरोना पॉजिटिव निकलने की खबर आई है. केस सामने आने के बाद विक्की कौशल की बिल्ड‍िंग ओबेरॉय स्प्र‍िंग्स के कुछ हिस्से को सील कर दिया गया है.

पत्नी को जुए में हारा पति, सस्पेंस से लबरेज है हिना खान की अगली फिल्म, देखें ट्रेलर

बिग बॉस की पूर्व कंटेस्टेंट हिना खान ने कुछ समय के अंदर ही बड़ी लोकप्रियता हासिल कर ली है. टीवी से फिल्मों तक का सफर तय कर चुकीं हिना खान पिछले कुछ समय से अपनी नई शॉर्ट फिल्म को लेकर सुर्खियों में थीं. फिल्म का नाम स्मार्टफोन था. उनकी इस फिल्म का ट्रेलर हाल ही में रिलीज कर दिया गया है. हिना खान ने खुद फिल्म का ट्रेलर प्रशंसकों के साथ शेयर किया है. ट्रेलर में वे विलेज गर्ल के रोल में नजर आ रही हैं.

लॉकडाउन खत्म होने पर भी इन 3 शोज की नहीं होगी वापसी, चैनल ने किया बंद

Advertisement

कोरोना की वजह से लगे लॉकडाउन ने पूरी टीवी इंडस्ट्री के काम को होल्ड कर रखा है. टीवी शोज की शूटिंग बंद होने की वजह से चैनल को पुराने हिट सीरियल टेलीकास्ट करने पड़ रहे हैं. इस बीच एक शॉकिंग खबर सामने आई है. तीन पॉपुलर शोज को हमेशा के लिए बंद करने का फैसला लिया गया है. बेहद 2, इशारों इशारों में और पटियाला बेब्स बंद हो गए हैं. अब लॉकडाउन खुलने के बाद भी ये तीनों शोज टीवी पर वापसी नहीं करेंगे. बॉम्बे टाइम्स को दिए बयान में चैनल ने कहा- इन तीन फिक्शन शोज का नेचर और नैरेटिव टाइम बाउंड है. मार्च से शूटिंग रुकी हुई है. हम जिस स्थिति में हैं, उसके कारण हम इन शोज की लॉजिकल एंडिंग शूट नहीं कर सकते.

Advertisement
Advertisement