scorecardresearch
 

Film Wrap: जय भानुशाली ने ये रखा बेटी का नाम, ड्रेस को लेकर ट्रोल अनन्या

फिल्म रैप के जरिए जानिए फिल्म, टीवी, हॉलीवुड, बॉलीवुड समेत एंटरटेनमेंट की दुनिया में मंगलवार के दिन क्या रहा खास.

Advertisement
X
जय भानुशाली और अन्नया पांडे
जय भानुशाली और अन्नया पांडे

Advertisement

फिल्म रैप के जरिए जानिए फिल्म, टीवी, हॉलीवुड, बॉलीवुड समेत एंटरटेनमेंट की दुनिया में मंगलवार के दिन क्या रहा खास.

जय भानुशाली ने किया बेटी का नामकरण, फैंस ने सुझाए थे 20 हजार नाम

टीवी एक्टर और होस्ट जय भानुशाली के घर हाल ही में नन्हीं परी आई है. पिता बनने की खुशी एक्टर ने बीते दिनों इंस्टाग्राम पर शेयर की थी. बेटी के जन्म के बाद उसका नाम रखने को लेकर जय और उनकी पत्नी माही बहुत उत्साहित थे. आख‍िरकार हजारों नाम की लिस्ट से एक नाम एक्टर ने फाइनल कर लिया है.

सोनम कपूर ने उड़ाया संजय दत्त की फिल्म का मजाक, पूछा- प्रस्थानम क्या है?

इस शुक्रवार सिनेमाघरों में सोनम कपूर और दुलकर सलमान की फिल्म द जोया फैक्टर रिलीज हो रही है. सोनम की फिल्म के साथ संजय दत्त की मूवी प्रस्थानम और पल पल दिल के पास भी रिलीज हो रही है. हाल ही में फिल्म द जोया फैक्टर की बॉलीवुड इंडस्ट्री के लोगों के लिए स्क्रीनिंग रखी गई.

Advertisement

47 साल की उम्र में ऐसी दिखती हैं लीजा रे, शेयर किया नो मेकअप लुक

बॉलीवुड एक्ट्रेसेज को शायद ही आपने कभी बिना मेकअप के देखा होगा. अधिकतर वे मेकअप में ही नजर आती हैं और एक वक्त के बाद हम उनके मेकअप वाले चेहरे को ही उनका वास्तविक चेहरा मान लेते हैं. एक्ट्रेसेज में भी कहीं न कहीं ये डर बैठ जाता है कि उनके फैन्स जब उन्हें बिना मेकअप देखेंगे तो उनका रिएक्शन कैसा होगा. एक्ट्रेस लीजा रे ने इस डर से आगे निकलकर हाल ही में अपनी बिना मेकअप वाली तस्वीर इंस्टाग्राम पर शेयर की है.

ड्रेस को लेकर ट्रोल अनन्या, यूजर्स बोले - गरीब का फटा पायजामा तो बख्श दो

बॉलीवुड में अपनी एंट्री से पहले ही अनन्या पांडे को स्टार किड होने के चलते काफी सुर्खियां मिलनी शुरू हो गई थीं. अपने डेब्यू के बाद वे मीडियाकर्मियों की फेवरेट बनी हुई हैं. हालांकि हाल ही में अपने ड्रेस को लेकर वे काफी चर्चा में हैं.

बिग बॉस 13 में ऐसे होगा फर्स्ट एलिमिनेशन, सलमान खान को मिलेगी स्पेशल पावर!

इंडियन टेलीविजन का सबसे बड़ा रियलिटी शो बिग बॉस का आगाज 29 सितंबर से होने जा रहा है. बिग बॉस और सलमान खान के फैन्स को इस शो का बेसब्री से इंतजार है. शो के प्रोमो से साफ जाहिर है कि इस बार कई नए ट्विस्ट एंड टर्न्स देखने को मिलेंगे. यही वजह से है कि टेलीकास्ट से पहले ही बिग बॉस को लेकर ऑडियंस में एक्साइटमेंट और बज बना हुआ है.

Advertisement

ब्रेकअप के बाद एक्स गर्लफ्रेंड कटरीना संग रणबीर कपूर, चर्चा में एड शूट

कभी बॉलीवुड के सबसे चर्चित कपल रहे रणबीर कपूर और कटरीना कैफ को ब्रेकअप के बाद पर्दे पर साथ नहीं देखा गया है. अब सिल्वर स्क्रीन पर तो नहीं बल्कि एक एड शूट के लिए एक्स कपल साथ आए हैं. दोनों ही स्मार्ट फोन के नए ब्रैंड एंबेसडर बने हैं. कटरीना कैफ ने ये एड खुद इंस्टाग्राम पर शेयर किया है.

ग्रैंड होगा ये रिश्ता फेम मोहिना का संगीत, लगेगा राजपूताना स्टाइल का तड़का

टीवी एक्ट्रेस मोहिना सिंह इन दिनों अपनी शादी को लेकर चर्चा में हैं. एक्ट्रेस हरिद्वार में ग्रैंड सेरेमनी में 14 अक्टूबर को शादी करने जा रही हैं. उनकी शादी ट्रेडिशनल तरीके से सम्पन्न होगी. मेहंदी से लेकर संगीत तक सभी राजपूताना स्टाइल में होगा. संगीत सेरेमनी 13 अक्टबूर को होगी. बता दें कि मोहिना सुयश रावत से शादी करने जा रही हैं.

Advertisement
Advertisement