बॉलीवुड और टीवी की दुनिया में क्या हुआ खास. दिनभर की बड़ी खबरें पढ़ें एक साथ. नाना पाटेकर ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में दोहराई पुरानी बात. इसके अलावा विकास बहल का मामला और गहराता जा रहा है. AIB के को फाउंडर तन्मय भट्ट हुए ग्रुप से बाहर.
बॉलीवुड में #MeToo: सुपर 30 में विकास को क्रेडिट नहीं, ऋतिक ने दिया संकेत!
फिल्म निर्देशक विकास बहल पर हाल ही में एक महिला ने छेड़छाड़ के गंभीर आरोप लगाए हैं. ऋतिक के साथ "सुपर 30" में काम कर रहे विकास इस मामले पर अब तक अलग-थलग नजर आए हैं. उधर, ऋतिक रोशन भी अब तक इस मामले पर खामोश थे, लेकिन अब उन्होंने अपने वैरिफाइड ट्वटिर हैंडल से ट्वीट कर अपना पक्ष रखा है. कहा यह भी जा रहा है कि सुपर 30 के निर्देशक के रूप में विकास बहल का नाम भी हटा दिया जाएगा. ऋतिक ने लिखा, "मेरे लिए ऐसे किसी भी शख्स के साथ काम करना असंभव है जो किसी इतने घिनौने काम के लिए दोषी हो. मैं इससे दूर हूं और सिर्फ इस मामले में थोड़ी बहुत ही जानकारी है. मैंने सुपर 30 के निर्माताओं से निवेदन किया है कि इस बारे में जरूरी जानकारी निकाल कर जितना हो सके कड़ा एक्शन लें."
10 साल बाद तनुश्री मामले पर नाना- 'वकील ने कहा इसलिए चुप हूं'
बॉलीवुड एक्ट्रेस तनुश्री दत्ता नाना पाटेकर विवाद में मामला काफी तूल पकड़ चुका है. इस मामले पर मीडिया के सामने आने से नाना पाटेकर लंबे वक्त से बचते आ रहे हैं. लेकिन पहली बार नाना ने मुंबई में प्रेस से संक्षिप्त मुलाक़ात की. नाना ने मीडिया से मुखातिब होते ही ये कह दिया, "मेरे वकील ने कहा है कि किसी भी चैनल से बात न करो. नहीं तो मैं हमेशा आपसे मिलते ही रहता हूं. मुझे कोई दिक्कत नहीं थी... थैंक्यू वेरी मच."
किस एक्ट्रेस को अपनी बायोपिक में देखना चाहती हैं प्रीति जिंटा?
इंडिया टुडे कॉनक्लेव ईस्ट 2018 में जब रेपिड फायर राउंड में प्रीति जी जिंटा से पूछा गया कि यदि उन पर बायोपिक बनी वे किस एक्ट्रेस को अपने रोल में देखना चाहेंगी? इस पर प्रीति ने आलिया भट्ट का नाम लिया. उन्होंने कहा कि वे उनके किरदार के साथ ज्यादा बेहतर ढंग से न्याय करेंगी. मजाक-मजाक में उन्होंने कहा कि उसके गाल पर भी डिम्पल बनते हैं. प्रीति जिंटा ने कोलकाता में आयोजित दो दिवसीय इंडिया टुडे कॉनक्लेव में शिरकत की. वह यहां 6 अक्टूबर के दिन मौजूद थीं और उन्होंने खेल और बॉलीवुड से जुड़ी तमाम बातों पर चर्चा की. जब प्रीति जी जिंटा से पूछा गया रणबीर कपूर और रणवीर सिंह में कौन उनका पसंदीदा है, तो उन्होंने जवाब दिया- फिल्म संजू आने के बाद रणबीर कपूर उन्हें ज्यादा पसंद आने लगे हैं.
क्या तन्मय ने छेड़छाड़ के आरोपी को बचाया? ट्रोल होने के बाद AIB से बाहर
AIB के CEO तन्मय भट्ट की मुश्किलें बढ़ती हुई नजर आ रही हैं. कुछ दिन पहले टीम के सदस्य उत्सव चक्रवर्ती पर एक महिला ने सोशल मीडिया पर छेड़छाड़ का आरोप लगाया. इस वजह से तन्मय को ट्रोल भी किया गया. अब AIB के ह्यूमन रिसोर्स हेड विधि जोटवानी ने एक स्टेटमेंट जारी किया है जिसमें उन्होंने तन्मय के AIB छोड़ने की जानकारी दी है. एचआर की स्टेटमेंट में लिखा है, "हम लोग गहनता से सोशल मीडिया पर हो रहे AIB और तन्मय भट्ट के विरोध को नोटिस कर रहे हैं. अगली नोटिस मिलने तक तन्मय AIB का हिस्सा नहीं हैं. वे ग्रुप के किसी भी तरह के काम में शामिल नहीं होंगे."
जसलीन ने दिए झटके, सीक्रेट रूम जाकर फिर टूटा अनूप जलोटा का दिल
बिग बॉस-12 की सबसे चर्चित जोड़ी अनूप जलोटा और जसलीन मथारू के रिश्ते में शो के दौरान कई उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहे हैं. दोनों के रिश्ते को लेकर बिग बॉस के शो में गजब के ट्विस्टस सामने आ रहे हैं. वीकेंड के वार में अनूप जलोटा के सीक्रेट रूम में जाने के बाद जो ट्वीस्ट दिखा वो हर किसी को हैरान करने वाला है. शुरुआत में दर्शकों को इस कपल के बीच केमिस्ट्री मिसिंग लगी. लेकिन हालिया एपिसोड्स में दोनों के बीच खट्टी-मीठी नोंकझोक और प्यार भरी बातों ने सभी का ध्यान खींचा. अनूप जलोटा-जसलीन का अफेयर सच्चा है या TRP के लिए है, ये तो वक्त ही बताएगा. लेकिन अनूप को शो में 3 बार जसलीन से ऐसे तगड़े झटके मिले हैं, जिसने भजन सम्राट का दिल तोड़ दिया है.
PHOTOS: मुंबई की सड़कों पर ऑटो चलाते नजर आया ये हॉलीवुड स्टार
हॉलीवुड स्टार विल स्मिथ एक समिट में शिरकत करने भारत पहुंचे हैं. खबर है कि विल स्मिथ ने करण जौहर के प्रोडक्शन हाउस की फिल्म स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2 में कैमियो रोल किया है. हाल ही में विल स्मिथ को सपनों की नगरी मुंबई की सैर ऑटोरिक्शा से करते देखा गया. विल स्मिथ अपने दोस्त के साथ ऑटो चलाते नजर आए. बता दें फरहान अख्तर के साथ एक खास सेशन में विल स्मिथ ने बॉलीवुड में एक डांस सीक्वेंस करने और ऐश्वर्या राय के साथ काम करने की इच्छा जाहिर की.