फिल्म रैप के जरिए जानिए टीवी, एंटरटेनमेंट और फिल्मों की दुनिया में क्या हैं सोमवार की बड़ी खबरें.
वजन घटाकर चर्चा में आईं अनुष्का शेट्टी, 62 तरीके भी बता रही हैं
बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का शेट्टी ने अपना बदला बदला नजर आ रहा है. दरअसल, अनुष्का शेट्टी अपने ड्रमैटिक वेट लॉस को लेकर सुर्खियों में हैं. बाहुबली स्टार अनुष्का शेट्टी ने वजन घटाने के ऊपर एक किताब भी लॉन्च की है जिसमें उन्होंने वजन घटाने के 62 तरीके बताए हैं. किताब का नाम है 'द मैजिक वेट लॉस पिल' और इसे फॉरवर्ड किया है शिल्पा शेट्टी कुंद्रा ने.
वायरल हो रहा है 'कारगिल गर्ल' जाह्नवी कपूर का ये जिम लुक, तस्वीरें
जाह्नवी कपूर अक्सर अपने जिम लुक को लेकर सोशल मीडिया में छाई रहती हैं. हाल ही में उन्हें जिम के बाहर वाइट शियर टॉप और ऑरेंज शॉर्ट्स में स्पॉट किया गया. जाह्नवी कपूर का यह फ्रेश जिम लुक सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
स्टाइल में भी आगे हैं आमिर खान की बेटी, बैली पीयरसिंग-टैटू किया फ्लॉन्ट
मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान की बेटी कम स्टाइलिश नहीं हैं. ट्रेंडी आउटफिट पहनना हो या पीयरसिंग और टैटू बनवाना हो, इरा खान स्टाइल के मामले में किसी बॉलीवुड एक्ट्रेस से पीछे नहीं हैं. हाल ही में इरा खान ने पहला टैटू बनवाया है. सोशल मीडिया पर इरा खान के टैटू की तस्वीर सामने आई है.
सलमान ने रखी भारत की स्पेशल स्क्रीनिंग, शाहरुख को भी किया इनवाइट
सलमान खान की मचअवेटेड फिल्म भारत ईद के खास मौके पर 5 जून को रिलीज हो रही है. फिल्म की रिलीज से एक दिन पहले सलमान खान ने मंगलवार 4 जून के दिन "भारत" की स्पेशल स्क्रीनिंग रखी है. स्क्रीनिंग के लिए सलमान खान ने अपने करीबी लोगों को इनवाइट भी किया है.
हिंदी पर बवाल के बाद पीछे हटी सरकार, एआर रहमान ने कहा- खूबसूरत फैसला
नरेंद्र मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल में केंद्रीय मानव संसाधन मंत्रालय (HRD) के एक फैसले ने दक्षिण के राज्यों में खलबली मचा दी है. दरअसल, शिक्षा नीति के ड्राफ्ट में दक्षिण के राज्यों के लिए तीन भाषा फॉर्मूला के तहत हिंदी भाषा को अनिवार्य किया गया था, जिसके बाद काफी बवाल मचा. लगातार हो रही आलोचना के बाद अब केंद्र सरकार बैकफुट पर है. ड्राफ्ट में बदलाव भी कर दिया गया है. अब गैर हिंदी राज्यों में हिंदी को अनिवार्य करने की शर्त को हटा लिया गया है.