scorecardresearch
 

Film Wrap: लता ने दी पीएम मोदी की कविता को आवाज, अक्षय-रणवीर ने मचाया धमाल

Film Wrap के जरिए जानें फिल्म, टीवी और एंटरटेनमेंट की दुनिया में क्या-क्या रहा खास. साथ ही जानें क्या है बॉलीवुड और फिल्म इंडस्ट्री के तमाम सुपरस्टार्स को लेकर बड़ी खबरें.

Advertisement
X
लता मंगेशकर
लता मंगेशकर

Advertisement

नरेंद्र मोदी की कविता को लता ने दी आवाज, PM बोले- मेरे लिए प्रेरणास्रोत

देश की स्वर कोकिला लता मंगेशकर ने पीएम नरेंद्र मोदी की कविता ''सौंगध मुझे इस मिट्टी की'' को अपनी आवाज दी है. उन्होंने गाने के वीडियो को अपने ट्विटर हैंडल पर भी शेयर किया है. गाने के वीडियो में सबसे पहले लता की आवाज सुनाई देती हैं. वह कहती हैं- ''नमस्कार कुछ दिनों पहले मैं भारत के प्रधानमंत्री माननीय नरेंद्र मोदी जी का भाषण सुन रही थी. उन्होंने एक कविता की कुछ पंक्तिया कही थी. जो मुझे वास्तव में हर भारतीय के मन की बात लगी. और वो पंक्तिया मेरे मन को भी छू गई. उसे मैंने रिकॉर्ड किया है. और आज हमारे देश के वीर जवानों और देश की जनता को समर्पित करती हूं. जय हिंद''

Advertisement

आर्मी अफसरों की पत्नियों का जिगर होता है बड़ा, अनुष्का ने बताया कारण

अनुष्का शर्मा रिटायर्ड कर्नल अजय शर्मा की बेटी हैं. इन दिनों उनका एक पुराना वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें वह बता रही हैं कि उन्हें इस बात का गर्व है कि वे आर्मी बैकग्राउंड से आती हैं. इसके साथ ही उन्होंने यह भी बताया कि दुश्मनों से लड़ने के दौरान आर्मी ऑफिसर्स इतने निडर क्यों होते हैं. अनुष्का ने कहा- ''मैं बहुत लकी हूं कि मैं एक आर्मी ऑफिसर की बेटी हूं. आज मैं जो भी हूं वो मेरे परवरिश की वजह से है. आर्मी के बच्चों की परवरिश अलग तरह से होती है. आर्मी कैंपस की जो हवा होती है न उसमें अनुशासन घुला होता है और जज्बा भी कि एक बार ठान लिया तो कर के दिखाएंगे.''

अक्षय, रणवीर और आयुष्मान ने स्टेज पर मचाया धमाल, वीडियो हो रहा वायरल

रणवीर सिंह अपनी पावरफुल एनर्जी के लिए जाने जाते हैं और अगर वे अक्षय कुमार और आयुष्मान खुराना जैसे सितारों के साथ एक ही स्टेज पर नज़र आएं तो नजारा देखते ही बनता है. ऐसा ही कुछ एक अवॉर्ड फंक्शन के दौरान देखने को मिला. अक्षय, आयुष्मान, रणवीर और आयुष्मान के भाई और एक्टर अपारशक्ति खुराना एक साथ हिंदुस्तान टाइम्स स्टायल अवॉर्ड्स के दौरान स्टेज पर डांस और गाना गाते हुए नजर आए. इन सभी सितारों ने आजा आजा गाने पर परफॉर्म किया. सोशल मीडिया पर ये वीडियो काफी वायरल हो रहा है.  

Advertisement

तो क्या इस डायरेक्टर की फिल्म में एक बार फिर साथ दिखेंगे रणबीर दीपिका?

यूं तो रणबीर और दीपिका पादुकोण पिछले काफी समय से एक दूसरे से अलग हो चुके हैं लेकिन दोनों की केमिस्ट्री आज भी लोगों के जहन में ताज़ा है. बॉलीवुड निर्देशकों ने भी इस केमिस्ट्री को काफी भुनाया है और दोनों साथ में 'ये जवानी है दीवानी' और 'तमाशा' जैसी शानदार फिल्में दे चुके हैं.

एक रिपोर्ट के अनुसार, रणबीर और दीपिका एक बार फिर रूपहले पर्दे पर अपनी केमिस्ट्री का जादू बिखेरते हुए नज़र आ सकते हैं. लव रंजन की अनाम फिल्म में दोनों एक बार फिर लीड भूमिका में नज़र आ सकते हैं. इस फिल्म में अजय देवगन का भी अहम रोल होगा. एक सोर्स के मुताबिक, ये एक्शन थ्रिलर फिल्म साल के अंत में फ्लोर पर जा सकती है.

विद्युत की जंगली ने की अच्छी शुरुआत, पहले दिन कमाए इतने करोड़

विद्युत जामवाल की एक्शन फिल्म जंगली रिलीज हो चुकी है. फिल्म का निर्देशन हॉलीवुड डायरेक्टर चक रसल ने किया है जो कई हॉलीवुड फिल्मों का निर्देशन कर चुके हैं. बजट के हिसाब से फिल्म की कमाई का जितना अनुमान लगाया जा रहा था उस मुताबिक यह कमाई करने में तो कामयाब रही है. लेकिन फिल्म कोई बड़ा कमाल दिखा पाने में असफल रही है. फिल्म की ओपनिंग डे की कमाई के ताजा आंकड़े सामने आ गए हैं.

Advertisement

कलंक का टाइटल ट्रैक रिलीज, दिखी वरुण धवन-आलिया भट्ट की केमिस्ट्री

मल्टी स्टारर फिल्म कलंक का टाइटल ट्रैक रिलीज हो गया है. फिल्म मेकर करण जौहर ने ट्वीट कर इसकी जानकी दी. गाने के बोल हैं 'कलंक नहीं इश्क है काजल पिया'. गाने में आलिया भट्ट और वरुण धवन की केमिस्ट्री देखने को मिली है. साथ ही सोनाक्षी सिन्हा और आदित्य रॉय कपूर का स्पेशल बॉन्ड दिखाया गया है. गाने को सिंगर अरिजीत सिंह और शिल्पा राव ने गाया है. अमिताभ भट्टाचार्य की लिरिक्स है. वहीं म्यूजिक प्रीतम का है. सोशल मीडिया पर गाने को अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है. लोगों का गाना बहुत पसंद आ रहा है. फैन्स ने इस गाने को सॉन्ग ऑफ द ईयर करार दे दिया है. एक यूजर ने लिखा- Song Of The Year... दिल को छू गया. लव यू अरिजीत सिंह.

Advertisement
Advertisement