सैक्रेड गेम्स 2: चार एपिसोड पर बड़ा हिंट, टाइटल भी हो सकते हैं ये
एक हफ्ते बाद नेटफ्लिक्स की लोकप्रिय वेब सीरीज सैक्रेड गेम्स सीजन 2 को लेकर बड़ा खुलासा होने वाला है. कुछ दिन पहले नेटफ्लिक्स इंडिया ने ट्वीट कर ऐलान किया था कि 14 दिन में कुछ बड़ा होने वाला है. अब 14 दिन खत्म होने से कुछ दिन पहले ही नेटफ्लिक्स इंडिया ने नया ट्वीट कर दर्शकों की एक्साइटमेंट को बढ़ा दिया है. नेटफ्लिक्स इंडिया ने चार तस्वीरों के साथ चार नाम शेयर किए हैं. जिन्हें सैक्रेड गेम्स 2 के चार एपिसोड के नामों से जोड़ा जा रहा है. नेटफ्लिक्स इंडिया ने बुधवार को ट्वीट कर कैप्शन में लिखा- ''बोलो अहम ब्रह्मास्मि (Aham Brahmasmi). छह दिन में सब कुछ दिखाई देने लगेगा.'' शेयर की गई चारों तस्वीरें में मंडाला डिजाइन के साथ चार नामों का खुलासा किया गया है. जो कि Bidalah-a-Gita, Katham Asti, Antara Mahavana और Unagamam हैं.
सजा काटकर लौटे राजपाल यादव, बोले- लोगों ने मेरे भरोसे का गलत इस्तेमाल किया
बॉलीवुड एक्टर राजपाल यादव कर्ज नहीं चुकाने के मामले में जेल की सजा काटकर फरवरी के अंत में रिहा हो गए थे. जेल की सजा काटने के बाद, राजपाल ने अब खुलकर बातचीत की. राजपाल ने कहा कि उन्होंने कुछ लोगों पर भरोसा किया, लेकिन उन्होंने उनके भरोसे का दुरुपयोग किया. वह अब मुश्किलों से उबर गए हैं और फिल्मों में वापसी और शूटिंग शुरू करने के लिए उत्साहित हैं. आईएएनएस से एक बातचीत में राजपाल यादव ने कहा, "मुझे लगता है कि मैंने कुछ लोगों पर विश्वास किया, जिन्होंने बाद में इसका गलत फायदा उठाया, लेकिन मैं इस पर और कुछ नहीं कहना चाहता हूं. मैं बस आगे बढ़ना चाहता हूं क्योंकि मैं जानता हूं कि अभी जिंदगी से बहुत कुछ मिलेगा."
सलमान बोले, जिसमें दिखती है एक्टिंग की संभावना उसी को करता हूं लॉन्च
सलमान खान बॉलीवुड इंडस्ट्री के इकलौते सितारे हैं जो न्यू कमर्स को लॉन्च करते हैं. इन दिनों वह नोटबुक फिल्म के प्रमोशन में बिजी है. यह 29 मार्च को रिलीज होने वाली है. सलमान 'नोटबुक' के जरिए नूतन की पोती प्रनूतन बहल और जहीर इकबाल को लॉन्च करने जा रहे हैं. एक इंटरव्यू के दौरान जब उनसे पूछा गया कि वह सिर्फ अपने दोस्तों के बच्चों को ही लॉन्च करते हैं तो वह इस सवाल पर बचाव करते हुए नजर आएं.
विक्की कौशल की फैन हैं तमन्ना भाटिया, करना चाहती हैं डेट
आजकल विक्की कौशल के चर्चे हर जगह हैं. राजी और उरीः द सर्जिकल स्ट्राइक जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्में करने के बाद उनकी लोकप्रियता में काफी इजाफा हुआ है. विक्की कौशल के प्रशंसकों में तमन्ना भाटिया का नाम भी शामिल हो गया है. उन्होंने एक इंटरव्यू में कहा है कि वो विक्की कौशल को डेट करना चाहती हैं.
अमिताभ बच्चन ने दी राम चरण को बर्थडे की बधाई, वीडियो वायरल
साउथ के सुपरस्टार राम चरण का आज जन्मदिन है. इस दिग्गज अभिनेता को पूरी दुनिया से अपने बर्डथे पर खूब सारी शुभकामनाएं और बधाइयां मिल रही हैं. लेकिन राम चरण को अपने 34वें जन्मदिन पर एक ऐसे शख्स से बधाई मिली, जिससे उनका जन्मदिन बन गया. दरअसल, अमिताभ बच्चन ने एक वीडियो के जरिए राम चरण को बर्डथे पर शुभकामनाएं दी. वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है.