scorecardresearch
 

Film Wrap: चीन में रिलीज होगी श्रीदेवी की आखिरी फिल्म, कलंक में कृति का आइटम नंबर

Film Wrap के जरिए जानें फिल्म, टीवी और एंटरटेनमेंट की दुनिया में क्या-क्या रहा खास. साथ ही जानें क्या है बॉलीवुड और फिल्म इंडस्ट्री के तमाम सुपरस्टार्स को लेकर बड़ी खबरें.

Advertisement
X
श्रीदेवी
श्रीदेवी

Advertisement

इस साल मदर्स डे पर चीन में रिलीज होगी श्रीदेवी की आखिरी फिल्म

देश की पहली फीमेल सुपरस्टार श्रीदेवी का पिछले साल फरवरी में निधन हो गया था. उनकी आखिरी फिल्म मॉम थी जिसमें उनकी अदाकारी को खासा प्रशंसा मिली थी. बॉक्स ऑफिस पर फिल्म ने जबरदस्त कमाई की थी. इसके लिए उन्हें नेशनल अवॉर्ड से भी नवाजा गया था. अब उनकी इस आखिरी फिल्म को मदर्स डे पर चीन में रिलीज किया जाएगा.

कलंक में कृति का आइटम नंबर, डांस से धमाल मचाने को तैयार है एक्ट्रेस

करण जौहर का ड्रीम प्रोजेक्ट इस महीने रिलीज के लिए तैयार है. फिल्म को 17 अप्रैल के दिन रिलीज किया जाएगा. कलंक में सितारों की भरमार है. लेकिन इसमें दर्शकों के लिए एक ख़ास सरप्राइज भी है. दरअसल, कलंक में बरेली की बर्फी और लुका छुपी फेम कृति सेनन का एक आइटम नंबर भी रखा गया है. 3 अप्रैल को फिल्म का ट्रेलर आने के बाद सोशल मीडिया में कृति सेनन के आइटम नंबर की काफी चर्चा है. कृति सेनन के प्रशंसकों को कलंक में अपनी फेवरेट स्टार का डांस नंबर भी देखने को मिलेगा. वैसे कृति कलंक से पहले भी फिल्मों में आइटम नंबर कर चुकी हैं. कई प्रशंसक कृति के डांस के मुरीद भी हैं.

Advertisement

विवेक ओबेरॉय की फिल्म के अलावा PM नरेंद्र मोदी पर बनी वेबसीरीज भी चर्चा में

इन दिनों प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राजनीति के फिल्मों की वजह से भी चर्चा में हैं. उनके राजनीतिक जीवन पर बनी फिल्म पीएम नरेंद्र मोदी जबरदस्त चर्चा में हैं. लोकसभा चुनाव से पहले विपक्षी पार्टियों ने फिल्म की रिलीज का विरोध किया है. इसी के साथ पीएम नरेंद्र मोदी पर बनी एक वेब सीरीज की भी चर्चा है. इस सीरीज का नाम है "मोदी-जर्नी ऑफ ए कॉमन मैन". 26 मार्च को इस सीरीज़ का पहला ट्रेलर र‍िलीज किया गया था. र‍िपोर्ट्स के मुताब‍िक सीरीज को अप्रैल में इरोज पर स्ट्रीम किया जाना है.

बोल्ड फोटोशूट से चर्चा में आई थीं लीजा रे, हॉलीवुड फिल्मों में भी लिया काम

एक्ट्रेस लीजा रे का आज जन्मदिन है. वे अपना 47वां जन्मदिन मना रही हैं. लीजा रे एक कैंसर सर्वाइवर भी हैं. लंबे समय तक कैंसर से जूझने के बाद लीजा 2010 में कैंसर से पूरी तरह मुक्त हो गई थीं. उन्होंने बॉलीवुड, टॉलीवुड और हॉलीवुड फिल्मों में काम किया है. लीजा के जन्मदिन पर जानते हैं उनकी जिंदगी से जुड़ी अनसुनी बातें.

कैंसर के समय बाल कटने पर कैसा महसूस किया सोनाली ने, एक्ट्रेस ने दिया ये जवाब

सोनाली बेंद्रे को पिछले साल कैंसर डिटेक्ट हुआ था जिसके बाद से उन्होंने न्यूयॉर्क में अपना इलाज कराया था. सोनाली ने हमेशा से ही अपनी कैंसर यात्रा को अपने फैंस के बीच शेयर किया है. उन्होंने हाल ही में हार्पर बाजार को दिए एक इंटरव्यू में बताया कि कैसे अपने बालों को खोने के बाद वे जीवन में आगे बढ़ गई थीं. सोनाली ने कहा कि 'जब मैंने अपना सर शेव किया था तो मेरे फ्रेंड्स ने उन्हें पास रखने के लिए कहा था, वो शायद मेरे अपने बालों के साथ जुड़ाव के चलते ऐसा कह रहे थे लेकिन मैं उन बालों से छुटकारा पाना चाहती थी क्योंकि वो मेरे नहीं थे. मैं उनसे दूर चले जाना चाहती थी.' उन्होंने ये भी कहा कि वे अपने लंबे बालों के साथ काफी कुछ छिपा रही थी और जब उन्हें इनसे आजाद होने का मौका मिला तो उनकी पर्सनैलिटी का एक नया कलेवर देखने को मिला. सोनाली ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया जिसमें वे मैगजीन कवर शूट के लिए तैयार हो रही थीं.

Advertisement
Advertisement