फिल्म रैप के जरिए जानिए फिल्म टीवी, बॉलीवुड, हॉलीवुड समेत मंगलवार के दिन एंटरटेनमेंट की दुनिया में क्या रहा खास.
आयुष्मान खुराना ने फिल्म उजड़ा चमन पर कसा तंज, बोले- टकला शब्द अपमानजनक
आयुष्मान से जब फिल्म बाला और उजड़ा चमन को लेकर पूछा गया कि क्या इससे आपको परेशानी होती है? जब आपको पता चलता है कि दोनों फिल्में आगे-पीछे रिलीज हो रही है. उन्होंने कहा, ऐसा सिर्फ मेरी ही फिल्म के साथ नहीं होगा.
भाईदूज पर परिणीति ने शेयर की खास पोस्ट, भाइयों को बताया करीबी दोस्त
एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा ने भाईदूज के मौके पर एक पोस्ट शेयर किया है जिसमें परिणीति अपने दोनों भाईयों के साथ नजर आ रही हैं. परिणीति ने अपने भाईयों के बारे में बात करते हुए कहा, 'मेरे भाई मेरे सोलमेट्स हैं, मेरे दोस्त हैं और वे मेरे लिए सब कुछ हैं. मैं उनसे अपनी जिंदगी से जुड़ी सभी परेशानियों को डिस्कस कर लेती हूं. उनके बड़े होने के बाद मेरी उनसे काफी अच्छी बनने लगी है. वे मेरे दोस्त हैं, मेरी फैमिली और मेरे सब कुछ हैं.'
ट्रोलर्स ने हाउसफुल 4 की कमाई को बताया था Fake, अक्षय ने दिया यूं जवाब
अक्षय कुमार की फिल्म हाउसफुल 4 इन दिनों सुर्खियों में है. फिल्म की रिलीज के बाद इसके बॉक्स ऑफिस कलेक्शन को लेकर तरह तरह की बातें चल रही हैं. तमाम लोगों का मानना है कि फिल्म को देखने के लिए थियेटर में ज्यादा लोग नहीं जा रहे हैं. इसके बावजूद भी फिल्म ने महज 4 दिनों में 85 करोड़ की कमाई कैसे कर सकती है. इस पर अक्षय कुमार की प्रतिक्रिया आई है.
बिग बॉस: टीवी की बहुओं को फराह खान ने घेरा, लगाई देवोलीना की क्लास
बिग बॉस 13 में सोमवार को फिल्ममेकर फराह खान की अदालत लगी. जहां फराह खान ने कंटेस्टेंट्स के मुद्दे सुने और उनपर फैसला सुनाया. फराह खान ने अपनी अदालत में टीवी की फेमस बहुओं की क्लास लगाई. रश्मि देसाई, देवोलीना भट्टाचार्जी और माहिरा शर्मा को फराह खान ने आइना दिखाया.
PHOTOS: फैमिली संग सुष्मिता ने मनाई दिवाली, भाई-भाभी का दिखा ट्रेडिशनल लुक
बॉलीवुड इंडस्ट्री में दिवाली का त्योहार बड़ी धूमधाम से मनाया गया. सेलेब्स की दिवाली पार्टी की चर्चा हर जगह हो रही है. दिवाली के मौके पर सेलेब्स फुल फेस्टिव मूड में दिखाई दिए. लेकिन बॉलीवुड एक्ट्रेस सुष्मिता सेन के लिए ये दिवाली बेहद स्पेशल रही.