इरफान खान ने दिया पहला शॉट, पूरी टीम हो गई थी इमोशनल
इरफान खान लंबे समय बाद काम पर लौट चुके हैं. उन्होंने हिंदी मीडियम की सीक्वल अंग्रेजी मीडियम की शूटिंग शुरू कर दी है. यह जानकारी फिल्म प्रोड्यूसर ने सोशल मीडिया पर दी थी. उन्होंने फिल्म सेट से इरफान खान के साथ एक तस्वीर भी साझा की थी. प्रोड्यूसर दिनेश विजान ने इरफान के साथ दोबारा काम करने के लेकर अपना अनुभव साझा किया है. उन्होंने बताया कि जब इरफान ने पहला शॉट दिया तो वहां पर मौजूद सभी लोग इमोशनल हो गए थे.
कबीर सिंह का टीजर पोस्टर रिलीज, दिखी शाहिद के लुक की झलक
बॉलीवुड एक्टर शाहिद कपूर की फिल्म कबीर सिंह का फर्स्ट पोस्टर रिलीज कर दिया गया है. शाहिद ने इसे अपने वैरिफाइड ट्विटर हैंडल से शेयर किया है. शाहिद कपूर ने फिल्म का फर्स्ट पोस्टर शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, "अपने भीतर के कबीर सिंह को खोजिए." पोस्टर में शाहिद कपूर का चेहरा नहीं दिख रहा है लेकिन इस पोस्टर से लुक का अंदाजा हो रहा है.
रणवीर सिंह को अपना फेवरेट नटराज शॉट सिखाते दिखे कपिल देव, वीडियो वायरल
जोया अख्तर के निर्देशन में बनी गली बॉय फिल्म की सफलता के बाद रणवीर सिंह '83' की तैयारी को लेकर जी जान से जुट गए हैं. वे क्रिकेट की स्किल्स पर काम कर रहे हैं. फिल्म में रणवीर, पूर्व क्रिकेटर कपिल देव का रोल प्ले करते हुए नजर आएंगे. इन दिनों फिल्म की टीम धर्मशाला में हैं जहां पर कपिल देव रणवीर सिंह के साथ अन्य एक्टर्स को किक्रेट की बारीकियां सिखा रहे हैं.
38 देशों में पीएम नरेंद्र मोदी बायोपिक को रिलीज करने का है प्लान
पीएम नरेंद्र मोदी बायोपिक में विवेक ओबेरॉय ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का किरदार निभाया है. जानकारी के अनुसार फिल्म भारत के अलावा कई देशों में रिलीज हो सकती है. प्रोड्यूसर और डिस्ट्रीब्यूटर आनंद पंडित ने बताया कि पीएम नरेंद्र मोदी बायोपिक की टीम फिल्म को 38 देशों में रिलीज करने का प्लान बना रही है. इसमें यूएस, यूके, कनाडा, ऑस्ट्रेलिया और यूएई जैसे देश शामिल हैं.
आमिर से लेकर उर्मिला तक गुड़ी पड़वा के रंग में बॉलीवुड, ऐसे दे रहे बधाई
देश में 6 अप्रैल को गुड़ी पड़वा का त्योहार बड़ी धूम-धाम से मनाया जा रहा है. बॉलीवुड भी पीछे नहीं रहा. तमाम सेलेब्स ने सोशल मीडिया अकाउंट पर गुड़ी पड़वा की बधाई दी. आमिर खान से लेकर उर्मिला मातोंडकर तक सभी अपने-अपने तरीके से गुड़ी पड़वा मना रहे हैं. आमिर खान ने इंस्टाग्राम पर पत्नी किरण के साथ फोटो शेयर की है. नव वर्ष के मौके पर आमिर और किरण पूजा करते दिखे. पूजा के दौरान दोनों ट्रेडिशनल लुक में नजर आए. फोटो शेयर करते हुए आमिर ने मराठी में न्यू ईयर की शुभकामनाए दी.