फिल्म रैप के जरिए जानिए फिल्म, टीवी, बॉलीवुड, हॉलीवुड समेत शुक्रवार के दिन एंटरटेनमेंट की दुनिया में क्या रहा खास.
वॉशरूम ड्यूटी पर भिड़े माहिरा शर्मा-असीम रियाज, रश्मि ने उठाए लाइफस्टाइल पर सवाल
बिग बॉस 13 पांचवें हफ्ते में एंट्री कर चुका है. इस सीजन घर में कंटेस्टेंट्स के बीच रोटी, कॉफी, किचन और बाथरूम ड्यूटीज को लेकर लड़ाइयां देखने को मिल रही हैं. शुक्रवार के एपिसोड में रियलिटी शो की भाई-बहन जोड़ी असीम रियाज और माहिरा शर्मा के बीच बाथरुम की सफाई को लेकर जबरदस्त लड़ाई देखने को मिलेगी.
विवादों में कंगना की फिल्म थलाइवी, जयललिता की भांजी ने जताई आपत्ति
कंगना रनौत अपनी फिल्म थलाइवी को लेकर सुर्खियों में हैं. ये फिल्म तमिलनाडु की पूर्व मुख्यमंत्री और बीते दौर की साउथ एक्ट्रेस जयललिता की बायोपिक है. कंगना इस फिल्म के लिए काफी मेहनत कर रही हैं. वे इस फिल्म के लिए भरतनाट्यम भी सीख रही हैं और इस फिल्म में उनके लुक्स में प्रोस्थेटिक्स का भी इस्तेमाल होगा. हालांकि उनकी ये फिल्म अब विवादों में फंसती नजर आ रही है. दरअसल जयललिता की भांजी ने मद्रास हाईकोर्ट को अप्रोच किया है और इस फिल्म पर स्टे लगाने की मांग की है.
मशहूर प्रोड्यूसर चंपक जैन का निधन, अंतिम संस्कार में नहीं दिखे बड़े स्टार्स
मैं खिलाड़ी तू अनाड़ी जैसी फिल्म प्रोड्यूस कर चुके चंपक जैन का गुरूवार रात ब्रेन हैमरेज की वजह से निधन हो गया. वीनस रिकॉर्ड्स और टेप्स एंड यूनाइटेड 7 के मालिक चंपक जैन, बॉलीवुड प्रोड्यूसर के जाने माने प्रोड्यूसर थे.
तारक मेहता फेम एक्ट्रेस ने फ्लॉन्ट किया बेबी बंप
टीवी का मोस्ट पॉपुलर शो तारक मेहता का उल्टा चश्मा फेम एक्ट्रेस प्रिया अहूजा प्रेग्नेंट हैं और वो खुले दिल से अपने फर्स्ट प्रेग्नेंसी फेज को एन्जॉय कर रही हैं. अपने बेबी के बर्थ को लेकर प्रिया और उनके हसबैंड मालव राजदा काफी एक्साइटेड हैं. तारक मेहता शो में प्रिया एक रिपोर्टर की भूमिका में दिखाई देती हैं.
मिलिए पति पत्नी और वो के चिंटू त्यागी से, ऐसा होगा कार्तिक आर्यन का लुक
कार्तिक आर्यन फिलहाल अपनी अगली फिल्म पति, पत्नी और वो में बिजी हैं. फिल्म में कार्तिक के साथ लीड रोल में एक्ट्रेस अनन्या पांडे और भूमि पेडनेकर होंगी. फिल्म लुका छुपी में गुड्डू शुक्ला बनकर दर्शकों का मनोरंजन करने वाले कार्तिक पति, पत्नी और वो में चिंटू त्यागी के किरदार में नजर आएंगे.