scorecardresearch
 

Film Wrap: विराट-अनुष्का ने होस्ट की पार्टी, 2 टीवी एक्ट्रेसेस की मौत

Film Wrap के जरिए जानें फिल्म, टीवी और एंटरटेनमेंट की दुनिया में क्या-क्या रहा खास. साथ ही जानें क्या है बॉलीवुड और फिल्म इंडस्ट्री के तमाम सुपरस्टार्स को लेकर बड़ी खबरें.

Advertisement
X
विराट कोहली और अनुष्का शर्मा
विराट कोहली और अनुष्का शर्मा

Advertisement

विराट-अनुष्का ने RCB के लिए होस्ट की पार्टी, धोनी भी रहे मौजूद

विराट कोहली और अनुष्का शर्मा ने मंगलवार रात को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) की पूरी टीम को डिनर पार्टी दी. पार्टी में कोहली की आईपीएल टीम प्लेयर्स के साथ ही चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी और दूसरे खिलाड़ी भी शामिल हुए. पार्टी की तस्वीरें सोशल मीडिया में काफी वायरल हो रही हैं. पार्टी के दौरान सभी ने काफी एन्जॉय किया. विराट और अनुष्का शर्मा ने टीममेट्स के साथ पोज भी दिए. तस्वीरों में सभी के फेस पर स्माइल देखते ही बनती है.

शूटिंग से वापस लौट रही चार TV एक्ट्रेसेस का कार एक्सीडेंट, 2 की मौत

दक्षिण की इंडस्ट्री से एक बुरी खबर सामने आ रही है. रिपोर्ट्स के मुताबिक़ एक कार एक्सीडेंट में दो टीवी एक्ट्रेसेस की मौत हो गई है. घटना उस वक्त हुई जब दोनों एक्ट्रेसेस शूटिंग का काम निपटाकर वापस लौट रही थीं. बिजनेस स्टैंडर्ड की रिपोर्ट के मुताबिक़ एक्सीडेंट में जान गंवाने वाली टीवी एक्ट्रेसेस का नाम अनुषा रेड्डी और भार्गवी है. यह घटना उस वक्त की है जब दोनों हैदराबाद में अपनी अपकमिंग प्रोजेक्ट की शूटिंग पूरी कर घर लौट रही थीं. घटना बुधवार सुबह विकाराबाद की है. रिपोर्ट्स के मुताबिक दुर्घटना एक ट्रक के सामने आ जाने पर हुई. एक्ट्रेस ने सामने से आ रहे ट्रक से बचने के लिए संकरी सड़क पर गाड़ी को साइड लेने की कोशिश की पर कार से नियंत्रण हट गया और गाड़ी सीधे एक पेड़ से जाकर टकराई. दोनों एक्ट्रेसेस की जान चली गई जबकि इस एक्सीडेंट में दो और एक्ट्रेसेस के बुरी तरह जख्मी होने की बात सामने आ रही है. जख्मी एक्ट्रेसेस का इलाज किया जा रहा है.

Advertisement

शूट से फ्री होकर 'संध्या बींदणी' ने कराया फोटोशूट, दिखा मॉर्डन लुक

टीवी की पॉपुलर बहू संध्या बींदणी यानि दीपिका सिंह का लेटेस्ट फोटोशूट चर्चा में है. 'दिया और बाती हम' की एक्ट्रेस वेब सीरीज "हलाला" से डिजिटल डेब्यू कर रही हैं. ट्रिपल तलाक पर बेस्ड शो में दीपिका सिंह एक वकील का रोल निभा रही हैं. प्रेग्नेंसी के बाद इस प्रोजेक्ट से दीपिका एक्टिंग कमबैक कर रही हैं. शूटिंग से फ्री होकर एक्ट्रेस ने फोटोशूट कराया है. इन तस्वीरों में दीपिका का मॉर्डन लुक देखने को मिल रहा है. प्रेग्नेंसी के बाद दीपिका सक्रियता देखने लायक है. एक्ट्रेस की लेटेस्ट तस्वीरें फैंस के बीच वायरल हैं.

एवेंजर्स एंड गेम: क्या र‍िलीज से 10 दिन पहले लीक हुई फिल्म? डायरेक्टर्स ने की ऐसी अपील

एवेंजर्स सीरीज की नई फिल्म एवेंजर्स एंड गेम 26 अप्रैल को भारत में भी र‍िलीज होने जा रही है. इस हॉलीवुड फिल्म का फैंस को बेसब्री से इंतजार है. लेकिन र‍िलीज से पहले ही एवेंजर्स एंड गेम के लीक होने की खबरें भी जोरों पर हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक फिल्म के कई सीन्स के वीड‍ियो सोशल मीड‍िया पर पोस्ट किए गए हैं. वीड‍ियो में फिल्म से जुड़े कुछ ऐसे सीन भी शामिल हैं जो फिल्म का सस्पेंस खत्म कर सकते हैं. फिल्म के लीक होने की खबर पर एंड गेम के डायरेक्टर जो रूसो ने फैंस से अपील की है. उन्होंने कहा है कि लोग वीड‍ियो शेयर कर या फिर फिल्म देखने के बाद इसकी कहानी दूसरों को बताकर सस्पेंस खत्म न करें. इस फिल्म पर हम सबने सालों कड़ी मेहनत के साथ काम किया है. फिल्म के मेकर्स ने हैशटैग #DontSpoilTheEndgame के साथ एक लेटर सोशल मीड‍िया पर शेयर किया है.

Advertisement

Reivew: कमजोर कहानी, लेकिन कलंक में दमदार है आलिया भट्ट-वरुण धवन की एक्टिंग

धर्मा प्रोडक्शन की मल्टीस्टारर फिल्म कलंक की कहानी 1940 के दशक की दास्तां बयां करती है. बात करें कलंक के बैकड्रॉप की तो यह हुसैनाबाद नाम के एक काल्पनिक शहर पर आधारित है. दर्द और तकलीफ से भरी करीब तीन घंटे की यह फिल्म जब खत्म होती है तो आप थिएटर से बाहर नहीं आना चाहते हैं. दरअसल, वरुण धवन और आलिया भट्ट की प्रेम कहानी के बारे में आप और जानने को इच्छुक होते हैं. फिल्म की कहानी आजादी से कुछ वक्त पहले के हुसैनाबाद की है जो कि एक मुस्लिम बहुल इलाका है. बलराज चौधरी का किरदार निभा रहे संजय दत्त अपने महल में बेटे आदित्य रॉय कपूर यानि देव और बहू सोनाक्षी सिन्हा (साथ्या) संग रहते हैं. कैंसर से पीड़ित साथ्या के पास जिंदगी के बस कुछ ही दिन बचे हैं और वह चाहती हैं कि उनकी मौत के बाद उनके पति अकेले नहीं रहें. वह देव की रूप (आलिया भट्ट) से शादी करवाना चाहती है.

Advertisement
Advertisement