scorecardresearch
 

Film Wrap: 'मेंटल...' पर कंगना का जवाब, मनीष ने किया श्रीदेवी को याद

Film Wrap के जरिए जानें फिल्म, टीवी और एंटरटेनमेंट की दुनिया में क्या-क्या रहा खास. साथ ही जानें क्या है बॉलीवुड और फिल्म इंडस्ट्री के तमाम सुपरस्टार्स को लेकर बड़ी खबरें.

Advertisement
X
कंगना रनौत फोटो इंस्टाग्राम
कंगना रनौत फोटो इंस्टाग्राम

Advertisement

'मेंटल है क्या' विवाद पर अब आया कंगना का जवाब 

कंगना और राजकुमार राव की फिल्म 'मेंटल है क्या' चर्चा में बनी हुई है. कंगना की ये फिल्म अपने अजीबों गरीब पोस्टर्स की वजह से लोगों का ध्यान खींच रही है. मूवी के पोस्टर्स और टाइटल पर मेंटल हेल्थ एक्सपर्ट्स ने कड़ी आपत्ति जताई थी. इंडियन साइकिएट्रिक सोसायटी (IPS) ने गुरूवार को सेंसर बोर्ड, सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय और पीएमओ को लेटर लिखा था और फिल्म के टाइटल पर आपत्ति जताई थी. अब इस मामले में कंगना रनौत ने अपनी प्रतिक्रिया जाहिर की है. कंगना की बहन रंगोली ने ट्वीट करते हुए कहा कंगना की तरफ से मैं ये कहना चाहती हूं कि सभी को फिल्म 'मेंटल है क्या' पर गर्व होगा और उन्होंने जो विषय चुना है, उससे इस टैबू के प्रति लोगों में जागरुकता बढ़ेगी और लोग इस बारे में खुलकर बात कर सकेंगे.

Advertisement

मनीष मल्होत्रा ने बताया कलंक के सेट पर श्रीदेवी को कितना मिस किया

करण जौहर की फिल्म कलंक सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है. फिल्म से दर्शकों को काफी उम्मीद थी मगर कलंक लोगों की उम्मीदों पर खरी उतरने में पूरी तरह से सफल साबित नहीं हो पाई है. बज़ को देखते हुए फिल्म का जो कलेक्शन है उसे बहुत बढ़िया नहीं कहा जा सकता. फिल्म में वरुण धवन, आलिया भट्ट, संजय दत्त और माधुरी दीक्षित जैसे कलाकार लीड रोल में थे. बता दें कि माधुरी दीक्षित की जगह पहले श्रीदेवी, बहार बेगम का रोल प्ले करने वाली थीं. मगर श्रीदेवी के अचानक निधन के बाद, माधुरी दीक्षित को रखा गया. कलंक के कॉस्ट्यूम डिजाइनर मनीष मल्होत्रा ने बताया कि शूटिंग के दौरान सेट पर उन्होंने श्रीदेवी को काफी मिस किया.

भाई की दबंग 3 को क्यों नहीं किया डायरेक्ट, अरबाज ने दिया ये जवाब 

साल 2010 में आई फिल्म दबंग ने सलमान खान के स्टारडम में काफी बढ़ोतरी की थी. सलमान खान एक चुलबुले पुलिसवाले के किरदार में नजर आए थे और इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त सफलता हासिल की थी. इसके बाद आई उनकी फिल्म दबंग 2 ने भी बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन किया था. अब सलमान दबंग 3 की तैयारियों में जुटे हुए हैं और फिल्म की शूटिंग का एक हिस्सा इंदौर में पूरा किया है.

Advertisement

हेरा फेरी 3 पर बोले डायरेक्टर, 'अभी इस फिल्म पर कुछ नहीं हो रहा है'

हाल ही में इंद्र कुमार ने घोषणा की थी कि वे हेरा फेरी 3 के निर्देशन काम में व्यस्तता के चलते नहीं कर पाएंगे. इसके बाद फैसला हुआ था कि फिल्म का निर्देशन प्रियदर्शन करने जा रहे हैं. प्रियदर्शन ने ही फिल्म हेरा फेरी के पहले पार्ट का निर्देशन साल 2000 में किया था और इस फिल्म के सहारे अक्षय कुमार कॉमेडी फिल्मों के महारथी समझे जाने लगे थे. लेकिन प्रियदर्शन ने साफ किया कि हेराफेरी 3 प्रोजेक्ट को लेकर स्थिति अभी साफ नहीं है.

कलंक के लिए आलिया भट्ट नहीं बल्कि ये एक्ट्रेस थी पहली चॉइस

आलिया भट्ट, वरुण धवन, माधुरी दीक्षित और संजय दत्त स्टारर फिल्म कलंक बॉक्स ऑफिस पर ठीकठाक प्रदर्शन कर रही है. फिल्म में खास तौर पर आलिया और वरुण की जोड़ी की काफी तारीफ हो रही है लेकिन क्या आप जानते हैं कि आलिया इस फिल्म के लिए पहली चॉइस नहीं थी बल्कि आलिया से पहले दीपिका पादुकोण को इस फिल्म के लिए अप्रोच किया गया था. पिंकविला से जुड़े सोर्स के अनुसार, प्रोडक्शन हाउस ने रूप के किरदार के लिए पहले दीपिका पादुकोण को संपर्क किया था लेकिन दीपिका ने इस रोल को ठुकरा दिया था. दीपिका के रोल छोड़ने के बाद ही ये रोल आलिया की झोली में गिरा.  

Advertisement
आलिया ने बताया कलंक का टीजर देखने के बाद कैसा था भंसाली का रिएक्शन

कलंक मूवी रिलीज हो चुकी है. फिल्म ने पहले दिन तो शानदार कमाई की मगर इसके बाद से फिल्म की कमाई में भारी गिरावट देखने को मिली. रिलीज के पहले से ही फिल्म की तुलना संजय लीला भंसाली की फिल्मों से हो रही थी. आलिया भट्ट और वरुण धवन ने फिल्म के टीजर के बारे में संजय लीला भंसाली से पूछा और प्रतिक्रिया मांगी. आलिया से जब पूछा गया कि फिल्म में उन पर फिल्माया गया गाना घर मोरे परदेसिया, भंसाली की फिल्मों से प्रेरित है तो इस पर आलिया ने कहा- ''हां ये भंसाली की फिल्मों जैसा ही था मगर भंसाली के जहां को छू पाना सबके बस की बात नहीं. अभिषेक वर्मन भी संजय लीला भंसाली के बहुत बड़े फैन हैं. वे संजय से काफी ज्यादा प्रेरित हैं. जब मैं संजय से मिली तो मैंने उनसे कहा कि वे फिल्म मेरी फिल्म का टीजर देख कर अपनी प्रतिक्रिया दें. उन्होंने टीजर देखा और उन्हें बेहद पसंद आया.'

Advertisement
Advertisement