संजय दत्त की तरह नशे के आदी थे 'आयरन मैन' रॉबर्ट डॉनी जूनियर, जेल भी जाना पड़ा
हॉलीवुड फिल्म एवेंजर्स : एंडगेम का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. 26 अप्रैल को रिलीज हो रही इस फिल्म की एडवांस बुकिंग ने सारे रिकॉर्ड ध्वस्त कर दिए हैं. इस फिल्म को इस दशक की सबसे बेहतरीन फिल्म के तौर पर देखा जा रहा है. हालांकि हॉलीवुड की सबसे बड़ी फ्रेंचाइज़ी में शुमार इस फिल्म के कई एक्टर्स की यात्रा ना केवल कड़े संघर्षों से भरी रही है बल्कि कई स्तर पर प्रेरणास्पद भी रही है.
दबंग 3: अरबाज खान ने कहा- 'सलमान खान जी रहे हैं चुलबुल पांडे का किरदार'
सलमान खान सात साल बाद एक बार फिर चुलबुल पांडे के किरदार को निभाते नजर आएंगे. इन दिनों वे दबंग 3 की शूटिंग में व्यस्त हैं. फिल्म पहले शेड्यूल की शूटिंग मध्य प्रदेश के महेश्वर में हो चुकी है. इस दौरान की कई तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुए थे. फिल्म का दूसरा पार्ट 2012 में आया था लेकिन इतने लंबे समय बाद भी सलमान सेट पर सहजता से चुलबुल का किरदार निभा रहे हैं.
इस वजह से राजकुमार राव-कंगना रनौत की 'मेंटल है क्या' के टाइटल-पोस्टर पर डॉक्टर्स को है ऐतराज?
राजकुमार राव और कंगना रनौत स्टारर फिल्म 'मेंटल है क्या' 21 जून को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. इसका निर्देशन नेशनल अवॉर्ड विनर तेलुगू फिल्ममेकर प्रकाश कोवेलामुडी ने किया है. कंगना की ये फिल्म अपने अजीबों गरीब पोस्टर्स की वजह से लोगों का ध्यान खींच रही है. अब मूवी के पोस्टर्स और टाइटल पर मेंटल हेल्थ एक्सपर्ट्स ने कड़ी आपत्ति जताई है. सोशल मीडिया पर फिल्म को ट्रोल भी किया जा रहा है. मेंटल हेल्थ एक्सपर्ट्स का कहना है कि मूवी का टाइटल दिमागी बीमारी को कलंकित कर रहा है और पोस्टर इसे साबित भी कर रहे हैं. द हिंदू की रिपोर्ट के मुताबिक, "इंडियन साइकिएट्रिक सोसायटी (IPS) ने गुरूवार को सेंसर बोर्ड, सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय और पीएमओ को लेटर लिखा है. जिसमें फिल्म के टाइटल पर आपत्ति जताई गई है.
Photos: दिलचस्प है साड़ी में प्रिया प्रकाश वारियर का ये लुक
प्रिया प्रकाश वारियर एक विंक वीडियो के वायरल होने के बाद इंटरनेट सनसनी बन गई थीं. अब सोशल मीडिया पर उनकी कुछ तस्वीरें वायरल हो रही हैं जिसमें वो साड़ी में नजर आ रही हैं. इन तस्वीरों में वे बहुत खूबसूरत लग रही हैं. तस्वीरों को प्रिया प्रकाश ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर भी शेयर किया है जिसे अब तक 2 लाख 34 हजार लोगों ने लाइक किया है. इसके अलावा उनके फैन्स ने उनके नए लुक को लेकर तारीफें भी की हैं.
सलमान खान की वो फिल्म जिसने करण जौहर की ज़िंदगी बदल दी थी
करण जौहर की हाल ही में प्रोड्यूसर के तौर पर फिल्म कलंक रिलीज़ हुई है. फिल्म को दर्शकों की ठीक-ठाक प्रतिक्रिया मिल रही है. अपनी फिल्मों में भव्य सेट्स और खालिस मनोरंजन के लिए मशहूर करण जौहर ने भले ही इस फिल्म को डायरेक्ट ना किया हो, लेकिन मल्टीस्टारर फिल्म में मौजूद ड्रामा, एक्शन और इमोशन्स का मिश्रण करण जौहर मार्का सिनेमा की ही याद दिलाता है. यही कारण है कि अपने टीनेज सालों में उन्हें एक ऐसी ही फिल्म का डायरेक्टर बनने के लिए मोटिवेट किया था और ये सलमान खान की फिल्म थी.