scorecardresearch
 

Film Wrap: सलमान खान की भारत ने तोड़े 6 रिकॉर्ड, सदमे में चली गई थीं बिपाशा बसु

Film Wrap के जरिए जानें फिल्म, टीवी और एंटरटेनमेंट की दुनिया में क्या-क्या रहा खास. साथ ही जानें क्या है बॉलीवुड और फिल्म इंडस्ट्री के तमाम सुपरस्टार्स को लेकर बड़ी खबरें.

Advertisement
X
सलमान खान
सलमान खान

Advertisement

भारत के सुल्तान हैं सलमान खान, पहले दिन टूटे बॉक्स ऑफिस के 6 र‍िकॉर्ड

सलमान खान बॉक्स ऑफ‍िस के सुल्तान से कम नहीं हैं. सलमान ने एक बार फिर भारत की र‍िलीज के साथ इसे साब‍ित कर दिखाया. वर्ल्ड कप फीवर के बीच सलमान की फिल्म 5 जून को र‍िलीज हुई और पहले ही द‍िन 42.30 करोड़ रुपये की र‍िकॉर्ड कमाई की. फिल्म की बंपर कमाई के बाद ये तय है कि देश और दुन‍िया में कुछ भी चल रहा हो, लेकिन भाईजान के फैंस के ल‍िए ईद की र‍िलीज से बढ़कर कुछ भी नहीं है. सलमान खान की फिल्म भारत ने बॉक्स ऑफ‍िस पर कब्जा जमाने के साथ कई नए रिकॉर्ड भी बना लिए हैं.

जब अचानक प्र‍िया से जॉन ने कर ली थी शादी, सदमे में चली गई थीं बिपाशा बसु  

Advertisement

जॉन अब्राहम- प्र‍िया रुंचाल की शादी के पांच साल पहले 2014 में हुई थी. जॉन ने प्र‍िया संग सीक्रेट मैर‍िज की थी. इस बात की खबर इंडस्ट्री में भी चुन‍िंदा लोगों को थी. लेकिन प्र‍िया संग जॉन के र‍िश्ते से ज्यादा ब‍िपाशा संग उनके ब्रेकअप की चर्चा रही. ब‍िपाशा और जॉन अब्राहम ने कर‍ियर की शुरुआत एक साथ की, दोनों ने कई ह‍िट फिल्में साथ की. एक वक्त ऐसा था जब इंडस्ट्री में चर्चा थी कि दोनों जल्द शादी करेंगे. लेकिन इस बीच दोनों के ब्रेकअप की खबर आ गई.

अर्जुन कपूर की तस्वीर देखकर मलाइका अरोड़ा ने किया कमेंट, इतने नाराज क्यों हो?

अर्जुन कपूर और मलाइका अरोड़ा की सोशल मीड‍िया मस्ती कई बार देखने को मिलती है. दोनों ही एक-दूसरे की तस्वीरों पर मजेदार कमेंट करते नजर आते हैं. लेकिन इस बार अर्जुन कपूर ने ऐसी तस्वीर शेयर की, ज‍िसे देखकर मलाइका ने पूछा- इतने गुस्से में क्यों हो. दरअसल, अर्जुन कपूर ने अपने बचपन की एक तस्वीर इंस्टाग्राम पर शेयर की है. तस्वीर में 7 से 8 साल की उम्र के अर्जुन एक घोड़ागाड़ी में बैठे नजर आ रहे हैं. अर्जुन कपूर की इसी तस्वीर पर मलाइका ने कमेंट करते हुए ल‍िखा है- "इतने नाराज क्यों द‍िख रहे हो."

Advertisement

जब मिर्जापुर के 'कालीन भैया' पंकज त्रिपाठी को जाना पड़ा जेल

नेटफलिक्स के पॉपुलर वेब सीरीज मिर्जापुर के कालीन भैया का किरदार निभाने वाले पंकज त्रिपाठी बॉलीवुड के बेहतरीन एक्टर्स में शुमार किए जाते हैं. नेशनल अवॉर्ड विनर एक्टर पंकज त्रिपाठी आज अपनी अदाकारी की वजह से सफलता के मुकाम पर हैं. लेकिन ये जानकर हैरानी होगी कि कॉलेज के दिनों में कालीन भैया को जेल जाना पड़ा था. 

दोस्तों संग मनाली में घूमते दिखे कप‍िल शर्मा, पत्नी ग‍िन्नी नहीं दिखीं साथ  

कॉमेड‍ियन कप‍िल शर्मा इन द‍िनों अपने कॉमेडी शो से वक्त न‍िकालकर ह‍िमाचल की सैर पर न‍िकले हैं. खास बात ये है कि कप‍िल शर्मा इस स्पेशल ट्र‍िप पर पत्नी ग‍िन्नी के साथ नहीं अपने दोस्तों के साथ हैं. कप‍िल शर्मा ने इंस्टाग्राम पर अपनी ट्र‍िप की तस्वीरें शेयर की हैं. इन तस्वीरों को शेयर करते हुए कप‍िल ने ल‍िखा, "कॉलेज के दोस्तों के साथ सालों बाद एक साथ." कप‍िल के इंस्टाग्राम से शेयर तस्वीरों में वो अपने दोस्तों के साथ मनाली में ह‍िमाचल के खूबसूरत नजारों को एंजॉय करते नजर आ रहे हैं. लेकिन इन तस्वीरों में कप‍िल की वाइफ ग‍िन्नी चतरथ नजर नहीं आ रही हैं.

Advertisement
Advertisement